MJPRU: रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम को बढ़ावा देने पर जोर दिया कुलपति ने

लव इंडिया, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले कहांरुहेलखंड विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे टीचर वेलफेयर फंड मैनेजमेंट की विस्तृत जानकारी भी दी। इससे पूर्व अवंतीबाई महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर के. पी. सिंह कुलपति रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या रानी शाक्य एवं श्रीमती श्रुति गंगवार, चेयरपर्सन अर्बन कोऑपरेटिव बैंक बरेली के साथ मिलकर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण से किया। अतिथियों के औपचारिक स्वागत के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय का कुल गीत एवं स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया।


कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व का विकास सिर्फ पाठ्यक्रम से नहीं होता है बल्कि इसके लिए अन्य गीत गतिविधियां भी आवश्यक है। उन्होंने आजादी के बाद के उच्च शिक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों को एक कच्ची मिट्टी की तरह एक उत्कृष्ट आकार दे रहे हैं। महाविद्यालय का वातावरण ऊर्जा से भरपूर है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ो और एक दूसरे का सहारा बनकर सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। अपने अभिभाषण के अंत में उन्होंने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमति श्रुति गंगवार चेयरपर्सन कोऑपरेटिव बैंक ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा निरंतर सीखते रहना चाहिए और सीखने की प्रवृति को कभी समाप्त नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षित महिला हमेशा देश को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छात्राओं से आग्रह किया कि किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए और जो आपने सपना देखा है उसे पूर्ण जरूर करना चाहिए।

अवंतीबाई महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या रानी शाक्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों को बताया। छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही साथ महाविद्यालय के अनुशासन तथा उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण को महाविद्यालय की परंपरा बताया।
कार्यक्रम के अगले क्रम में डॉ. रंजू राठौर समाज शास्त्र विभाग प्रभारी ने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने वर्ष भर महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों के विषय में बताया। सभी प्राध्यापकों की एकेडमिक उपलब्धियां के विषय में भी विवरण प्रस्तुत किया।


इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा राग काफी में होली गीत प्रस्तुत किया गया। जिस पर महाविद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पूर्व छात्राएं दीक्षा प्रजापति एवं गुंजन उपाध्याय ने एक गजल का प्रस्तुतीकरण किया। जिसके बोल थे “चल चल के रुके, रुक-रुक के चले”। अगला कार्यक्रम शास्त्रीय गायन का हुआ जिसे संगीत विभाग के विभाग प्रभारी डॉ भूपेंद्र कुमार एवं छात्राओं ने राग बिहाग का गायन किया जिस पर चित्रकला विभाग की विभाग प्रभारी डॉ अनु महाजन ने राग बिहाग का चित्र बनाकर मध्यकालीन साहित्य संगीत एवं काव्य का अंतर्संबंध को समृद्ध ढंग से चित्र फलक पर चित्रित किया।


इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने एक हरियाणवी लोकगीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। कुलपति द्वारा महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं में रुचि गंगवार, अनुराधा पांडे, अंशिका पाठक, शशि, गौसिया खान, ज्योति कुमारी, नाज़ हाशमी, स्नेहा त्रिपाठी को सभी सकायों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वाधिक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही क्रीड़ा चैंपियन वर्षा पटेल, विश्वविद्यालय की टीम में चयनित छात्राओं तथा विभागीय परिषद में विजयी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को टेबलेट वितरण भी किया गया।


संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर संध्या सक्सेना ने किया। अतिथियों में डॉक्टर चारु मल्होत्रा प्राचार्य, गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद, डॉ सुनीता जोशी प्राचार्य कन्या महाविद्यालय भूड बरेली, प्रोफेसर अनुपमा मल्होत्रा प्राचार्य साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली, डॉ महाराणा प्रताप सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय आवंला, प्रोफेसर पूनम सक्सेना प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर, प्रोफेसर दुरेश चंद्र निदेशक गंगाशील महाविद्यालय बरेली, प्रोफेसर हरिकेश सिंह प्राचार्य गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी, प्रोफेसर एस.के. सिंह प्राचार्य आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज इत्यादि अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो दीपा अग्रवाल, प्रो मनीषा राव, डॉ अनुभूति, डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर फौजिया खान, डॉ निशा वर्मा, डॉ हिमशिखा यादव, डॉ रविंद्र कुमार डॉक्टर दिनेश सिंह, डॉ मनोज कुमार, पंकज अग्रवाल, श्रीमती नेहा गुप्ता, डॉक्टर एकता सिंह, डॉक्टर रिंकू कुमार, डॉ सुरभि श्रीवास्तव, डॉ विकास वर्मा पटेल आदि एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री युद्धेश्वर नाथ केशव, गजेंद्र पाल सिंह, रौकीर अहमद खान, जग जीवन राम इत्यादि ने समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका एवं सहभागिता की।

error: Content is protected !!