Gokul Das Hindu Girls college में स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता और शौचालय पर जोर
लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत “स्वच्छता सारथी समिति” द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । जिसका शुभारंभ प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इसके पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रव्यापी स्वस्थ अभियान प्रारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता स्वास्थ्य और शौचालय का निर्माण को बढ़ावा देकर भारत को स्वच्छ एवं खुले स्थान पर शौच से मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना कचरा मुक्त वातावरण बनाना भी है।

प्राचार्य ने आगे कहा की महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इसीलिए हम लोगों को अथक प्रयास करना होगा कि गांधी जी के इस सपने को हम पूरा कर सके साथ ही अपने देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में विशेष योगदान दे सके।
इसके पश्चात वार्ड 6 की सुपरवाइजर श्री उमेर जी अपनी टीम के साथ मिलकर महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सुखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में डालना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने छात्राओं को अपने महाविद्यालय को अपने आसपास की जगह को स्वच्छ रखने के लिए एवं अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की स्वच्छ सारथी समिति द्वारा किया गया एवं संचालन प्रोफेसर सीमा गुप्ता एवं प्रोफेसर वंदना पांडे जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में समिति की सभी सदस्याएं डॉ एकता भाटिया डॉ रेनू शर्मा डॉ प्रीति पांडे डॉ शेफाली अग्रवाल डॉ प्रज्ञा मित्तल डॉ रितु निर्बाल श्रीमती शिवानी गुप्ता आदि ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण महाविद्यालय उपस्थित रहा।
