Vigilance: असिस्टेंट कमिश्नर औषधि रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुरादाबाद में रंगे हाथों 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया औषधि विभाग का सहायक आयुक्त विजिलेंस टीम ने दबोचा।मुरादाबाद में औषधि विभाग के सहायक आयुक्त को रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस विभाग की टीम ने पकड़ा। मुरादाबाद मंडल के औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बरेली विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की जब मनु शंकर एक मेडिकल स्टोर खुलवाने की अनुमति देने के बदले 35,000 रुपये रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस टीम द्वारा जब सहायक आयुक्त मनु शंकर की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक लाख तीस हजार रुपए नगद बरामद हुए।
लव इंडिया, मुरादाबाद। योगी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन मुहिम के तहत गुरुवार को मुरादाबाद में घूस लेते हुए अधिकारी पकड़े गए। बरेली एंटी करप्शन टीम ने इस अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मेडिकल लाइसेंस के लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे।
गुरुवार को बरेली से आई विजिलेंस टीम ने घूस लेते हुए मुरादाबाद में असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है l उन्होंने मेडिकल शाॅप के लाइसेंस के लिए 35 हज़ार रुपये मांगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित विजिलेंस टीम से बरेली में की थी और उसी के आधार पर बरेली से आई बिजनेस टीम ने मुरादाबाद से असिस्टेंट कमिश्नर औषधि को गिरफ्तार किया। सिविल लाइंस में आमद कराकर असिस्टेंट कमिश्नर औषधि को विजिलेंस की टीम अपने साथ बरेली ले गई है l