टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए आमंत्रण

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश जैन को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया गया है। वह 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह में सम्मिलित होंगे। यह आमंत्रण ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपतराय की ओर से भेजा गया है। उन्होंने टीएमयू के जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन को भी इस भव्य समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया है।

आस्था के झरोखे से…अयोध्या में 22 जनवरी,2024 को श्री रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन और जीवीसी मनीष जैन।

कुलाधिपति श्री जैन बोले, यह हमारा सौभाग्य है, श्रीराम ने हमें फिर अयोध्या बुलाया है। ट्रस्ट की ओर से आधिकारिक आमंत्रण पत्र में मेहमानों को समारोह की गाइडलाइंस भी भेज दी गई है, जिसमें कहा गया है, सभी मेहमान राम पथ पर बिरला धर्मशाला के सामने रामानन्दाचार्य द्वार से प्रातः 08 बजे श्रीराम मंदिर में प्रवेश करेंगे।

उल्लेखनीय है, कुलाधिपति सुरेश जैन और जीवीसी मनीष जैन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट के आमंत्रण पर 22 जनवरी, 2024 को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी हिस्सा बन चुके हैं। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन पहली बार श्रीराम लला के दर्शन करेंगे। इस नव्य, दिव्य और भव्य समारोह के लिए देशभर से चुनिंदा जाने-माने साधु-संतों समेत दीगर क्षेत्रों की दिग्गज़ हस्तियों-मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, बिग बी अमिताभ बच्चन आदि को आमंत्रित किया गया था।

उल्लेखनीय है, इस ऐतिहासिक पल के लिए टीएमयू की ओर से शब्दोपासना स्मारिका- सबके राम भी प्रकाशित की गई थी, जिसमें कुलाधिपति सुरेश जैन के संग-संग यूनिवर्सिटी के शिक्षाविदों, वरिष्ठ साहित्यकारों सीनियर्स जर्नलिस्ट्स के पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन के विभिन्न आयामों पर केंद्रित एक्सक्लूसिव लेख शामिल हैं। कुलाधिपति और जीवीसी सबके राम इस राम स्मारिका को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किया था।

error: Content is protected !!