मुरादाबाद में नशाखोरी व बढ़ते सड़क हादसों से चिंतित शिवसेना विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को करेगी जागरूक
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास पर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रही नशाखोरी, सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और इससे हो रही दुर्घटनाओं व मौतों पर गंभीर चर्चा की गई।
मुरादाबाद।

शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निवास पर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रही नशाखोरी, सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और इससे हो रही दुर्घटनाओं व मौतों पर गंभीर चर्चा की गई।
विद्यालयों में वर्कशॉप का निर्णय
जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने विद्यार्थी सेवा प्रमुख आकाश सिंह, युवा शिक्षण प्रमुख शंभू पांडे और उनकी पूरी टीम को निर्देश दिए कि वे महानगर के विद्यालयों से संपर्क कर छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम शुरू करें। स्कूलों में बढ़ती दुर्घटनाओं और नशे के दुष्प्रभावों पर विचार गोष्ठी और वर्कशॉप आयोजित कराई जाएंगी।
बैंक्वेट हॉल और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी अभियान
बैठक में यह भी तय किया गया कि विभिन्न बैंक्वेट हॉल, शादी कार्यक्रम स्थलों और सार्वजनिक आयोजनों में शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचाने और तेज गति से वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन व बैंक्वेट संचालकों के साथ संयुक्त कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
स्कूलों में शुरू हुआ संपर्क अभियान
शिवसेना जिला प्रमुख ने बताया कि गोल्डन गेट स्कूल, T-BET, ISD विद्यालय सहित कई स्कूलों से संपर्क किया जा चुका है। बहुत जल्द इन संस्थानों में वर्कशॉप शुरू की जाएंगी।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में मुख्य रूप से — वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव , मोदी उपाध्याय, आकाश सिंह, शिबू पांडे, जीतू भाई, मयंक सैनी, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, सुरेश सैनी, अशोक सैनी आदि शामिल रहे।
