Nagrik Ekta Samiti के ईद मिलन में एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने दी मुबारकबाद

लव इंडिया मुरादाबाद। हिमगिरी कॉलोनी स्थित नौ गाजी ज्यारत के पास नागरिक एकता समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव फैजान सलमानी ने ईद मिलन कार्यक्रम में लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने सभी से प्यार, मोहब्बत और अमन के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।

फैजान सलमानी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया और लोगों से अपने मतभेदों को भूलकर एकता के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता ही हमारे देश की सच्ची ताकत है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर समिति के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें नईम राजा, अकरम चौधरी, मौ नाजिम, इदरीश वारसी , हाजी आफाक, शकील मुल्लाजी, हाजी मोबिन, मौ इरफान और अन्य शामिल थे।

error: Content is protected !!