Sambhal के Harihar Mandir में जलाभिषेक के लिए Thakurdwara और Bilari से चले शिवसैनिक, गिरफ्तारी के बाद छोड़े गए

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर शिवसेना ने आज मुरादाबाद जिले की प्रत्येक तहसील से संभल के हरिहर मंदिर पर जल अभिषेक कराने व मंदिर मुक्ति आंदोलन की शुरूआत की।

आज ठाकुरद्वारा तहसील के शिवसैनिक जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के निर्देश पर हरिहर मंदिर पर जल अभिषेक कराने व मंदिर मुक्ति कराने के लिए चले जिन्हें जटपुरा चौकी पर पुलिस ने रोका और ज्ञापन लिया। यहां पर 50 शिव सैनिकों ने गिरफ्तारी दी।

आज ही बिलारी में शिव सैनिकों को बिलारी तहसील के पास बेरीकटिंग लगाकर रोका। यहां पर 70 शिव सैनिकों की गिरफ्तारी की गई। ज्ञापन को बिलारी का को दिया गया। शिवसेना के शिव सैनिकों ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हरिहर मंदिर में जल अभिषेक के कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी। शिवसेना जिला प्रमुख ने घोषणा की कि शिव सैनिक 26 जुलाई को फिर संभल को कूच करेंगे।

इस दौरान, वीरेंद्र अरोड़ा कमल सिंह राव विपिन भटनागर मोदी उपाध्याय शिवभू पांडे राजीव राठौर राजीव सक्सेना सैंपल सिंह सोमपाल सिंह महेश अरुण ठाकुर उमेश ठाकुर पंकज पाल महेश बिष्ट डॉक्टर हरिओम डॉ ओंकार धर्मेंद्र कश्यप विक्की कश्यप प्रदीप सिंह हरि सिंह आदि ने भाग लिया। दूसरी तरफ पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

error: Content is protected !!