TMU Education के Navrang Fest में बिखरी रंगों की छटा

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के कल्चरल फेस्ट- नवरंग 4.0 में हुईं पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, रंगोली, भाषण, क्विज, वेस्ट मटेरियल डिजाइनिंग, फन डे क्रिकेट, लजीज़ व्यंजन्स के स्टॉल्स सरीखी प्रतियोगिताएं, विजेता छात्र-छात्राएं समापन समारोह में हुए पुरस्कृत

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित कल्चरल फेस्ट- नवरंग 4.0 में भावी शिक्षकों ने अपने हुनर के रंग दिखाए। ऑडी में दीप प्रज्जवलन के संग नवरंग के समापन समारोह का आगाज़ हुआ।

द टेक्नो टाइम लैप्स’, ‘इवैल्यूएशन ऑफ बॉलीवुड’, ‘इतिहास की चिंगारी आज की नारी’ और ‘मन का संग्राम’ जैसी प्रस्तुतियों ने मेहमानों के संग-संग स्टुडेंट्स को रोमांचित किया। ये प्रस्तुतियाँ बी.एससी.-बीएड, बीएलएड, बीए-बीएड और बीएड एवम् एमएड के विद्यार्थियों ने दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीए-बीएड की टीम इतिहास की चिंगारी आज की नारी विजयी रही ।

इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और कुलपति ने विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचन प्रदान किए। समारोह में डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. ज्योति पुरी आदि की भी उपस्थिति रही। समापन समारोह में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल इवेंट्स में विजेता छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट्स और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का गुलाब के पौधे भेंट किए गए। पांच दिनी कल्चर फेस्ट नवरंग का शंखनाद 28 अप्रैल को हुआ था। फेस्ट के तहत पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, रंगोली, भाषण, क्विज, वेस्ट मटेरियल डिजाइनिंग, फन डे क्रिकेट, लजीज़ व्यंजन्स के स्टॉल्स सरीखी प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के स्टुडेंट्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. करुणा जैन, प्रो. एसपी सुभाषिनी, डॉ. शिवानी एम. कौल, डॉ. रूचि कांत, श्रीमती गुरमीत कौर, श्रीमती मोनिका गर्ग आदि शामिल रहीं। समारोह में डॉ. सुगंधा जैन, डॉ. रूबी शर्मा, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. शेफाली जैन, अर्पिता त्रिपाठी, डॉ. रवि प्रकाश आदि फैकल्टी मेंबर्स के अलावा श्री दीपक मलिक, डीएलएड, बीएससी-बीएड, बीए-बीएड, बीएड, एमएड के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन की कमान डॉ. माधव शर्मा के अलावा स्टुडेंट्स कनक कटारिया, अतिन्द्र झा ने संभाली।

इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री बुद्ध प्रिय सिंह बतौर मुख्य अतिथि, मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. डीके पाण्डेय बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर, टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन के संग-संग डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. विनोद जैन, डीएलएड की प्राचार्या डॉ. कल्पना जैन, डॉ. वैभव रस्तोगी, डॉ. पीयूष मित्त्ल आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!