दर्जा मंत्री ओमप्रकाश गोला बोले-M H Medical Institute of Electro Homeopathy and Research Center स्थापित कर रहा नित नए आयाम

लव इंडिया, मुरादाबाद। 27 फरवरी को एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर अगवानपुर का भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के सम्पूर्ण भारत से आये चिकित्सकों को एवं शिक्षा प्राप्त चिकित्सकों को इलेक्ट्रो होम्योपैथ जगत में विशेष कार्य हेतु सम्मानित किया गया एवं शिक्षा प्राप्त इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सको को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन सभी छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो वर्ष 2023-2024 की परीक्षा में टाॅप किये है।


समारोह के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गोला ( दर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश) ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी हर्बल चिकित्सा पद्धति इलेक्ट्रो होमियोपैथी का प्रभाव हमने हजारों मरीजों पर देखा है। विशेषकर कैंसर जैसी भयावह बीमारी पर एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर की सफलता को लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इलेक्ट्रो होम्योपैथी के बारे में सभागार में उपस्थित सभी लोगों को बताया।


डॉ. एम. एच. चौधरी चेयरमेन एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर बतौर चेयरमेन ने अपने 17वर्षों के जुड़े इलेक्ट्रो होमियोपैथी के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस विज्ञान ने वह सफलता दिलाई जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते सभी को उचित दिशा में कार्य करने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. मोहम्मद इंतजार एडवोकेट ने डॉक्टर्स से काउंट सीजर मैटी के सपने को साकार करने के लिए कहा और इसके लिए उन्हीं के बताए रास्तों पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का आयोजन एम एच मेडिकल इंस्टीटयूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर के चेयरमेन डॉक्टर मुजाहिद हुसैन चौधरी ने किया। संचालन डॉ तैय्यबा चौधरी ने किया।

इस दौरान, इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉ शिराज माजिद, डॉ शाने आलम, डॉक्टर आफिया, डॉ सादिक, डॉ नाजुक, डॉ सुहैल, डॉ जिशान, डॉक्टर सलमान, डॉ प्रियंका, डॉ रोज़ी, डॉ इरम आदि ने भी विचार रखे।

error: Content is protected !!