कुंदरकी की तरह मिल्कीपुर में भी बदलाव की आंधी

देश और प्रदेश के लोगों को हाल ही में हुए उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत याद होगी… ऐसा ही कुछ, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहा है। मिल्कीपुर में बीजेपी ने बंपर लीड बनाई हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव परिणाम में अब तक 30 में से 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें 41,724 वोटों से आगे चल रही है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 87,328 और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 45,604 मिले हैं अर्थात भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से 12 राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं।

बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान बड़ी बढ़त के बीच कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देते हैं, जिनके कुशल नेतृत्व के कारण मिल्कीपुर की जनता ने अपना अपार जन समर्थन दिया. सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी की नीति और कृतियों से प्रभावित होकर मिल्कीपुर की जनता ने वोट दिया है।

मिल्कीपुर की हार, सपा प्यार से करे स्वीकार, बोले बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- “मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं. समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए….” वहीं, दिल्ली के नतीजों पर उन्होंने कहा, “जब दिल्ली में भाजपा सरकार के नेतृत्व में यमुना नदी साफ हो जाएगी, तो अरविंद केजरीवाल को उस नदी में डुबकी लगाने का मौका मिलेगा, जो वे अपने कार्यकाल में नहीं लगा पाए… ये सिर्फ दिल्ली के चुनाव नहीं थे. ये भारत की राजनीति में बदलाव का चुनाव था… अब विपक्ष रोएगा कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई या फिर कोई और गठबंधन बनाने के लिए दौड़ेगा…”

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!