एडवोकेट प्रदीप सक्सेना का… तलाश अपनों की अभियान से 6 महीने बाद अपनों से मिल पाई पंजाब की बुजुर्ग महिला पंजाब की महिला को मिलवाया

लव इंडिया, मुरादाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट कि सोशल प्रयास से 6 माह से लापता बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से मिल गई। यह महिला पंजाब की थी और इसके लिए एडवोकेट प्रदीप सक्सेना ने बाकायदा सोशल मीडिया पर तलाश अपनों की… अभियान चलाया था जो सार्थक रहा।

जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला जिनको गंभीर बीमारी की अवस्था कुछ समाजसेवियों ने रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से रैस्क्यू 108 गाड़ी द्वारा जिला अस्पताल में 22 सितंबर 2025 की रात्रि 10 बजे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था।

इसके उपरांत चिकित्सालय प्रबंधक कुलदीप सक्सेना व उनकी टीम ने उपरोक्त महिला से बातचीत की जिसने अपना नाम परमजीत तथा पंजाब के पटियाला की रहने वाली बताया। परिवार का नाम पूछने पर अपनी बेटी का नाम रिम्पी तथा देवर का नाम मलकीत सिंह बताया।

इसकी जानकारी होने पर कुलदीप सक्सेना द्वारा बनाए गए तलाश अपनों की…. यू ट्यूब चैनल में साझा की गई इसकी जानकारी मिलने पर प्रदीप सक्सेना एड राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा महिला अस्पताल में जाकर हाल चाल मालूम किया। महिला अपने परिवार से मिलने के लिए काफ़ी परेशान थी। एडवोकेट प्रदीप सक्सेना मे

इसकी जानकारी होने पर कुलदीप सक्सेना द्वारा बनाए गए तलाश अपनों की…. यू ट्यूब चैनल में साझा की गई इसकी जानकारी मिलने पर प्रदीप सक्सेना एड राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा महिला अस्पताल में जाकर हाल चाल मालूम किया। महिला अपने परिवार से मिलने के लिए काफ़ी परेशान थी।

एडवोकेट प्रदीप सक्सेना मे सोशल मीडिया के माध्यम का उपयोग कर पटियाला के प्रधान जी से उनके परिवार का फ़ोन नंबर प्राप्त करने के उपरांत उनके परिवार से बात की गई उनकी बेटी रिम्पी ने बताया कि हमारी माता जी का नाम परमजीत पत्नी जगजीत है। ये करीब 6 महीने से लापता थी। उनके परिवार से लक्ष्मी बेटी रिम्पी बेटी दामाद कक्का तथा अंकल शादी राम जी के साथ आज अपने घर चली गई है ।

error: Content is protected !!