Jail में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन पर Shiv Sena के जिला प्रमुख की जेल Superintendent से तीखी नोकझोंक

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिव सैनिको ने जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में जेल में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। शिवसेना जिला प्रमुख की जेल अधीक्षक से तीखी नोंक झोंक हुई, शिव सैनिकों ने जेल अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद भी धरना प्रदर्शन जारी रखा और मजिस्ट्रेट जांच बिठाने एवं मजिस्ट्रेट को भेज ज्ञापन देने की मांग की।

शिव सैनिकों की बढ़ती संख्या को देख सीओ सिविल लाइन और एसीएम प्रथम ने जेल पहुंचकर शिव सैनिकों से ज्ञापन लिया और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसेना जेल के बाहर आमरण अंशन करेगी।
.

इस दौरान मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे,अरुण ठाकुर,राजीव राठौर, सरदार इंद्रजीत सिंह, राजपाल,राहुल कुमार, प्रदीप ठाकुर, आकाश कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।