Aligarh-Bulandshahr में वक्फ की 50 हजार बीघा जमीन पर कब्जे, वंशजों ने उठाई मुक्त कराने की मांग
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20241222_165317_Gallery-1.jpg)
अलीगढ़ और बुलंदशहर में हिंदू राजा लाल सिंह के वंशज बासित अली खां द्वारा वक्फ की गई करीब 50 हजार बीघा जमीन पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। अधिकांश भूमि का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। अब उनके वंशज इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
वक्फ बोर्ड और प्रशासन से इस मामले में मदद की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का कहना है कि इन जमीनों पर अस्पताल, मुसाफिर खाना और अन्य सेवा कार्यों के लिए उपयोग किया जाए। वक्फ बोर्ड की टीम ने मामले की सुनवाई की और ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह दी है।