Drones की आड़ में रात भर पहरेदारी से व्यापार प्रभावित, रात में बढ़ाई जाए Police की गश्त

लव इंडिया मुरादाबाद। रात में तथाकथित चोरों द्वारा ड्रोन उड़ा कर रेकिंग करने की घटनाओं को डीआईजी और एसएसपी अफवाह करार दे चुके हैं और लोगों से शांति व अमन से रहे और अफवाह उड़ाने वाले लोगों की या ड्रोन उड़ते दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देना की अपील की है।

इस बीच, सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिला और उन्हें ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि ड्रोन से रैकिंग की अफवाहों के चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भय और डर का माहौल बनाया जा रहा है। व्यापारियों के यहां काम करने वाले कारीगर और मजदूर घर पहुंच कर रात में जाग कर पहरा देते हैं और अगले दिन व्यापारियों के यहां काम पर नहीं आ रहे। इससे व्यापार व कारोबार प्रभावित हो रहा है।

व्यापारियों ने आशंका जताई है कि कि यह शरारतीतत्वों की साजिश तो नहीं है। कहीं वह इसकी आड़ में माहौल तो खराब नहीं करना चाह रहे इसलिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि ग्रस्त बढ़ाई जाए। लेपर्ड और डायल 112 को और चौकन्ना किया जाए ताकि शरारतीतत्व अपनी मन्शा में कामयाब ना हो पाएं।

इस दौरान, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, आदेश गुप्ता, सुरेश कुमार व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

लव इंडिया मुरादाबाद

error: Content is protected !!