Gokuldas Hindu Girls’ College की छात्राओं ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी

लव इंडिया, मुरादाबाद। 30 मार्च को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय विशेष शिविर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रार्थना से हुआ।

इसके बाद प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने टोली में बस्ती के लोगों को घर घर जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। तत्पश्चात शिविर में स्वयंसेविकाओं द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने अपने संदेश में कहा कि दिन-प्रतिदिन सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही हैं। इसका बहुत बड़ा कारण आम जनता की लापरवाही हैं इसलिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवर लोडिंग, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाने आदि यातायात के नियमों का अवश्य पालन करें।

उन्होंने स्वयं सेविकाओं को परिवार तथा समाज के अन्य सदस्यों को भी सड़क पर अपनाई जाने वाली सुरक्षा सावधानियों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने बस्ती के लोगों तथा स्वयं सेविकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क मार्ग में यात्रा करते समय किसी भी तरह की इमरजेंसी आने पर सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1073 का उपयोग करें।
द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बस्ती के लोगों को जानकारी दी की सड़क में होने वाली दुर्घटना से किस प्रकार अपने आप को बचाया जा सकता है। नुक्कड़ नाटक में यह बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके चालक अपनी जान बचाने के साथ-साथ दूसरों की भी जान बचा सकते हैं।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अंजना दास ने छात्राओं के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेनू शर्मा ने किया तथा डॉ सविता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में वंशिका, नेहा, मारिया, अदीबा आदि स्वयंसेविकाओ ने प्रतिभाग किया।