Dr. Mohd Parvez का कमाल:Ultrasound रिपोर्ट में TB थी नहीं, फिर भी कर रहे थे इलाज, वह भी गलत

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। यह खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से है जहां स्वास्थ्य विभाग ने एक ऐसा मामला पकड़ा है जिसे पढ़कर और सुनकर आपकी हवाइयां उड़ जाएगी। जी हां यह मामला ही कुछ ऐसा है। महानगर के मझोला थानांतर्गत पीर का बाजार, टीला मोड, करूला पर डॉ मोहम्मद परवेज हैं। जो अपने को BHMS बताते हैं अर्थात इन्होंने अपनी डिग्री बीएचएमएस लिखी हुई है।

कहने को डॉक्टर मोहम्मद परवेज बीएचएमएस हैं लेकिन इन्होंने अपनी पद्धति में चिकित्सा करने के बजाय एलोपैथ की दवाओं से इलाज करना शुरू कर दिया। इनका क्लीनिक बाकायदा नर्सिंग होम की तरह है और यह संभल रोड पर पीर का बाजार टीला मोड करूला में है। बाकायदा 11 बेड भी मरीजों की भर्ती के लिए उपलब्ध है और इसकी जानकारी शायद स्वास्थ्य को होती भी नहीं लेकिन यह पीड़ित की शिकायत पर जब जांच हुई तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो गया।
असल में अब्बास प्राईमरी, काजीटोला निवासी मौहम्मद शदाब ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि डॉ मोहम्मद परवेज से उन्होंने अपनी 8 साल की बेटी अलीजा का इलाज कराया, जो डॉक्टर मोहम्मद परवेज ने गलत कर दिया। इस शिकायत पर नोडल अधिकारी उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव बेलवाल ने डॉ मोहम्मद परवेज के परवेज क्लीनिक का 21 जुलाई को स्थलीय निरीक्षण किया तो डॉक्टर मोहम्मद परवेज क्लीनिक में ही मिले।

निरीक्षण के दौरान क्लीनिक पर ऐलोपैथिक औषधियां, सिरप, इन्जेक्शन एवं आईवी फलूड प्राप्त हुए। डा मौहम्मद परवेज द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया कि उपरोक्त औषधियां उन्हीं के द्वारा मरीजों की दी जाती है। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक पर पवन कुमार पुत्र श्री संजय पाल निवासी सूर्यनगर, इरफान हमद पुत्र श्री इसरार हमद निवासी इमरोल मक्का शाह की जायरत, शब्या पत्नी श्री दानिश निवासी पीर का बाजार एवं अलवीजा नूर पुत्री श्री नाजीम निवासी करूला आदि उपस्थित पाये गये। क्लीनिक में कुल 11 बैड स्थापित थे।
क्लीनिक में काफी अनिमित्ता पायी गयी, बायोमेडिकल वेस्ट सैग्रीग्रेशन सम्बन्धित कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी। डाॅ मौहम्मद परवेज द्वारा इस्तेमाल की गयी औषधियां लूज टैबलेट बिना एक्सपायरी तिथि के मरीजो को दी जा रही थीं।
शिकायतकर्ता की बेटी मरीज अलीजा की अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट के अनुसार मरीज को टीबी की कोई समस्या नहीं थी इसके उपरान्त भी मरीज को टीबी की औषधियां दी गयी जोकि मौहम्मद परवेज की लापरवाही को सिद्ध करता है जोकि मरीज के जीवन के साथ खिलवाड / धोखाधडी है। फिलहाल, डाॅ मौहम्मद परवेज पुत्र श्री नौशे अहमद निवासी चक्कर की मिलक मुरादाबाद के विरुद्ध मझोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। दूसरी तरफ रिपोर्ट दर्ज के बाद डॉक्टर फरार बताया जा रहा है रे।