Dr. Bhimrao Ambedkar पर अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांगें Home Minister Amit Shah

मुरादाबाद। डॉ.भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के संबंध में वामपंथी दलों के राष्ट्रीय आवाहन पर जिला मुरादाबाद की वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ता आपका ध्यान ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसम्बर 2024 को राज्यसभा में दिए गये उस बयान की ओर दिलाना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने बार-बार अंबेडकर, अंबेडकर अंबेडकर कह कर डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व पर अमर्यादित और व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है।


महामहिम संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के बारे में ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में की गई अनर्गल और अमर्यादित टिप्पड़ी से डॉ अंबेडकर के साथ साथ देश की जनता और संविधान का घोर अपमान हुआ है। यह टिप्पणी उनकी मनुवादी और दलित विरोधी सोच को उजागर करती हैं। ऐसी ओछी मानसिकता वाले व्यक्ति को गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहने का कोई नैतिक एवं संवैधानिक अधिकार नहीं है।


इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से सभी वामपंथी दल संयुक्त रूप से आपसे मांग करते हैं कि अमित शाह को तुरन्त ही ग्रह मंत्री पद से हटाया जाय तथा उन्हें अपनी गलत वयानी के लिए देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
हम आशा करते हैं कि आपके स्तर से श्री अमित शाह के खिलाफ संविधान सम्मत कार्यवाही किये जाने के लिए केन्द्र सरकार को अवश्य ही निर्देशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!