डाॅ. अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक Jeevika Bachao Sanrakshan Samiti का जुलूस, ठेले-खोमचे वालों की रोजी-रोटी के लिए DM Office पर प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। डाॅ. अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक Jeevika Bachao Sanrakshan Samiti ने जुलूस निकाला और ठेले-खोमचे वालों की रोजी-रोटी के लिए DM Office पर प्रदर्शन किया।

Jeevika Bachao Sanrakshan Samiti के अध्यक्ष हर किशोर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में बड़ी तादाद में ठेले खोमचे वाले शामिल थे। नगर निगम होश में आओ… रोजी रोटी से खिलवाड़ मत करो… कंपनी बाग में हमारे ठेले पहले कई तरह लगने दो… आदि के नारे लगाते हुए ठेले खोमचे वाले कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष हरकिशोर सिंह एडवोकेट ने कहा कि हम उत्पीड़न किसी भी कीमत पर सहन नही करेंगे। यह खेल खून के वाले पिछले 40-50 वर्षों से कंपनी बाग में ठेले लगाकर जीविका चला रहे हैं। अब मारपीट की जा रही है। नगर आपुक के आश्वासन के बाद भी कम्पनी बाग में ठेले नहीं लगने दिये जा रहे हैं। कहा कि किसी भी ठेले-खोमचे वाले का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान, श्याम सुन्दर, हरकिशोर सिंह, महेश सिहं, सोविका सक्सेना शहजाद संदीप दानिश, हितेश, सुभाष, रूम लाल बविता देवी, जितेंद्र, छत्रपाल कृष्णा, हरस्वरूप नाजिम टी तमाम ठेले खोमचे वाले उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!