Double Murder: दादी और बुआ को हथौड़े से कत्ल कर थाने पहुंचा युवक

लव इंडिया मुरादाबाद। महानगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में युवक ने दादी और बुआ को हथौड़े से कुचलकर मार डाला और फिर थाने पहुंच गया जहां उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

मानवीय संवेदनशीलता खत्म होती जा रही है और यही कारण है कि रिश्ते भी तार तार हो रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को मुरादाबाद महानगर में देखने को मिला। यहां के सिविल लाइन थाना अंतर्गत आजाद नगर, रेलवे हरथला कॉलोनी में कुछ इसी तरह की एक दर्दनाक घटना हुई है जिसमें युवक ने अपनी सगी 90 साल की दादी और 55 साल की बुआ की हथौड़ी से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद यह युवक आराम से सिविल लाइन थाने पहुंचा और खुद पुलिस को सूचना दी। यह सूचना मिलते ही पुलिस में हंडकम मच गया। इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और टीम को लेकर युवक के साथ रेलवे हरथला कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे तो पुलिस देखकर दंग रह गई। स्थानीय लोगों ने बताया की इस घर में सरोज शर्मां, उनकी अविवाहित बेटी वंदना शर्मा और पोता साहिल शर्मा साथ रहते हैं। साहिल शर्मा वही है जिसने अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा का हथौड़ी से सिर कुचला और पीट-पीटकर मार डाला।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि युवक थाने पहुंचा और उसने बताया कि उसने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी है। SSP ने बताया एक युवक ने थाने पहुंच कर बताया है कि उसने अपनी 90 साल की दादी और 55 साल की बुआ की हथौड़ी से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सरोज शर्मा के बेटे नरेश शर्मा की मौत हो चुकी है।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

दोहरे हत्याकांड की पुष्टि होते ही इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स मनीष सक्सेना ने घटना की जानकारी एसएसपी सतपाल अंतिल को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुला लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी ने बताया कि, शुक्रवार को शाम करीब 4:30 बजे सिविल लाइंस थाने पहुंचे साहिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी है। पुलिस युवक को लेकर मौके पर आई तो घर के भीतर लाशें मिली हैं। एसएसपी ने बताया कि साहिल के माता-पिता नहीं हैं। वह अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा के साथ ही इस घर में रहता था। घर में तीन ही सदस्य थे।

दादी-बुआ के साथ ही रहता था युवक

सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के आजाद नगर , रेलवे हरथला कॉलोनी के निवासी साहिल शर्मा के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि कॉलोनीवासियों के अनुसार उसकी मां काफी पहले घर छोड़कर चल गई थी। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। साहिल अपनी दादी दादी सरोज शर्मा (90 साल) और अविवाहित बुआ वंदना शर्मा (60 साल) के साथ ही रहता था। साहिल ने गुरुवार की रात में दादी और बुआ की हथौड़े से पीटकर हत्या करने के बाद घर से गायब हो गया। साहिल शुक्रवार की शाम को सिविल लाइन्स थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इस पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स मनीष सक्सेना आनन-फानन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दोनों बुजुर्ग महिलाओं की रक्त रंजिश शव पड़े हुए थे।

ऑटो खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर दादी-बुआ को मार डाला

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि सरोज शर्मा के बेटे नरेश शर्मा की मौत हो चुकी है। घर में सरोज शर्मा, उनकी अविवाहित बेटी वंदना शर्मा और पोता साहिल शर्मा रहते थे। साहिल कई दिन से अपनी दादी से ऑटो दिलाने की जिद कर रहा था, लेकिन वह बार-बार टाल दे रही थीं। इसी से गुस्साये साहिल ने हथौड़े से सिर कूचकर दोनों की हत्या कर दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स ने बताया कि साहिल ने ये हत्याएं गुरुवार की रात में कीं। पहले वह बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा, फिर उसने शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। साहिल को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!