झोलाछाप डॉ. भारत भूषण कर रहा एमबीबीएस को मात, दो जगह चल रहा अवैध रुप से क्लीनिक

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। यह समाचार है एक ऐसे झोलाछाप का, जो एमबीबीएस डॉक्टर को मात दे रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं। मुरादाबाद के नानकबाड़ी और उमड़ी में एलोपैथिक चिकित्सा करने वाले भारत भूषण की जो बिना डिग्री धारी है लेकिन साहब की मेहरबानी से एक नहीं बल्कि दो- दो जगह पर क्लीनिक चला रहा है।

डॉ भारत भूषण के आम आदमी के जनजीवन से खिलवाड़ की शिकायत अपना दल के की महिला जिला अध्यक्ष ठाकुर मंजू राठौर ने की है। उन्होंने पहली शिकायत 19 जुलाई 20 25 को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर की और जब कोई कार्यवाही ना हुई तो फिर से 12 अगस्त 20 25 को शिकायत रिपीट कराई इस शिकायत में कहा गया है कि थाना पाक़बड़ा अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर भारत भूषण ग्राम नानकबाड़ी में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और ग्राम उमड़ी में दोपहर 2 से रात 8 बजे तक अवैध रूप से क्लीनिक चलता है और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। इसकी 19 जुलाई को भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस संबंध में महिला जिलाध्यक्ष का कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच व कार्यवाही नहीं हुई तो डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!