India ने Pakistan की 5 चौकियां उड़ाई, लॉन्च पैड भी ध्वस्त

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ के सिंहपोरा, चटरू इलाके में 3-4 आतंकवादियों को घेर लिया है। सेना और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान अभी जारी है। मौके पर गोलीबारी भी हुई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खतरे को बेअसर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक ऑपरेशन में पांच पाकिस्तानी चौकियों और एक आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। हालांकि ये ऑपरेशन किस दिन चलाया गया था। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बीएसएफ अधिकारी ने ऑपरेशन के बारे में बुधवार को जानकारी दी। बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया, हमने पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी का करारा जवाब दिया। हमने उनकी कई संपत्तियों को नष्ट कर दिया। मस्तपुर में एक आतंकी लॉन्च पैड था, जिसे हमने नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में उनकी पांच चौकियां और कई बंकर तबाह कर दिए गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्र को निशाना बना रहा है।

हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त...

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त कीं। यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर इलाके में तीन संपत्तियां और अवंतीपोरा में एक संपत्ति को जब्त किया गया। सोपोर में जिन आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई, उनमें अर्शिद अहमद टेली (नवपोरा तुज्जर निवासी), फिरदौस अहमद डार उर्फ उमर डार और नजीर अहमद डार उर्फ शबीर इलाही (दोनों हरवान निवासी) शामिल हैं।

दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग आईएसआई के दो जासूस गिरफ्तार

नई दिल्ली। पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई मुंह की खाने के बाद भी भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने से पीछे नहीं हटते। देश की खुफिया एजेंसियों ने तीन महीने के एक बारीकी से प्लान किए गए गुप्त ऑपरेशन में एक बड़े जासूसी गिरोह का पर्दाफाश किया है। खबरों के मुताबिक, आईएसआई देश की राजधानी दिल्ली में कोई बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रही थी। इसके लिए उसने अपने दो गुर्गों को काम पर लगा दिया था, जिनमें अंसारुल मियां अंसारी नाम का एक पाकिस्तानी एजेंट भी शामिल है। उसे भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने का काम सौंपा गया था। जांच में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के कुछ कर्मचारियों पर भी संदेह की सुई घूम रही है। शक है कि आईएसआई के अधिकारी मुजम्मिल और एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश, जो भारतीय YouTubers और इन्फ्लुएंसर्स को अपने प्रभाव में ले रहे थे, वे भी इस साजिश में शामिल थे।

दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक चले एक गुप्त ऑपरेशन में, दो आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी के साथ आईएसआई के स्लीपर सेल के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एजेंसियों ने दो एजेंटों को गिरफ्तार किया, जिनमें नेपाली मूल का आईएसआई एजेंट अंसारुल मियां अंसारी भी शामिल था, जिसके पास से सेना से संबंधित कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस ने मई में एक चार्जशीट दाखिल की है और दोनों गिरफ्तार आईएसआई एजेंट तिहाड़ जेल में बंद हैं।

error: Content is protected !!