- Arts and Culture
- Education
- Fashion
- Indian Youth
- Political News
- Science and Technology
- State News
- धर्म
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
- लाइफ स्टाइल
TMIT में भव्य ‘दीवाली उद्यमी महोत्सव 2.0′
लव इंडिया, मुरादाबाद। 14 अक्टूबर 2025 को टिमिट में भव्य ‘दीवाली उद्यमी महोत्सव 2.0’ टिमिट-डीन, प्रोफेसर विपिन जैन ने फीता काटकर किया।
शुभारंभ विद्यार्थियों की प्रतिभा से सजा परिसर विद्यार्थियों ने स्वयं संभाली जिम्मेदारी, उद्यमिता का सीधा पाठ सीखते हुए लगाए आकर्षक स्टॉल मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के टिमिट कॉलेज ऑफ प्रबंधन में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ‘दीवाली उद्यमी महोत्सव 2.0’ का आयोजन पूरे उल्लास और हर्ष के साथ किया गया जैसे ही उद्घाटन हुआ पूरा परिसर उत्साह और आनंद से गूंज उठा।
उद्घाटन के पश्चात प्रोफेसर विपिन जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और व्यवसायिक सोच को विकसित करते हैं। टिमिट के छात्र आज के युग में भविष्य के सफल उद्यमी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” इस महोत्सव में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने अपने नवाचार और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए जिनमें खाने-पीने की वस्तुएँ, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, हस्तनिर्मित कलाकृतियाँ, खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियाँ और सजावट की सामग्री प्रमुख आकर्षण रहीं। विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह रही कि खाने-पीने के सभी स्टॉलों की पूरी जिम्मेदारी विद्यार्थियों ने स्वयं संभाली। उन्होंने अपने व्यंजनों की योजना बनाई स्वादिष्ट पकवान बनवाकर तैयार किए, उन्हें आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया और ग्राहकों से संवाद स्थापित किया।
विद्यार्थियों ने मूल्य निर्धारण, लाभ-हानि, प्रचार और प्रबंधन की बारीकियाँ स्वयं सीखीं। इस प्रकार उन्होंने उद्यमिता का वास्तविक पाठ व्यवहारिक रूप में अनुभव किया। पूरे दिन परिसर में उल्लास, संगीत और रचनात्मकता का माहौल बना रहा। छात्र-छात्राओं की ऊर्जा और नवाचार ने कार्यक्रम को सजीव बना दिया। दीपावली की रौनक और उत्साह ने पूरे आयोजन को एक उत्सव का रूप दे दिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर विपिन जैन ने आयोजन के संयोजकों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों की मेहनत, एकजुटता और प्रतिभा का प्रतीक है। प्रोफेसर जैन ने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में आगे भी सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार ‘दीवाली उद्यमी महोत्सव 2.0’ ने न केवल टिमिट परिसर को दीपावली की रोशनी से सजाया, बल्कि विद्यार्थियों के मन में उद्यमिता की नई ज्योति भी प्रज्वलित की।
