परिश्रम व्यर्थ नहीं जाता,हर समय आगे बढ़ने के लिए सीखते रहना चाहिए : मंडलायुक्त
मुरादाबाद। मण्डलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार सिंह (आईएएस) ने कहा कि वास्तव में पूरी जिन्दगी विज्ञान है। हर समय आगे बढ़ने के लिए सीखते रहना चाहिए। परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है, इसलिए सफलता की कुंजी परिश्रम ही है।
मुख्य अतिथि आग्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि मिश्रा परिवार द्वारा मेधावियों के सम्मान में जो कार्यक्रम आयोजित किया गया। वह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इस प्रयास को सकारात्मक रूप सदेव मिलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गूगल से सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त होने वाला नहीं है बरिक ज्ञान अर्जित करने के लिए किताबों का अध्ययन करना होगा। उन्होंने कहा कि बार बार किताब का अध्ययन करने से ज्ञान में वृद्धि होगी। उन्होंने संरगरण सुनाते हुए कहा कि एक समाबार पत्र द्वारा कराये गयी प्रतियोगिता में उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 50/- रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी वह उस पल को आज भी याद रखते है।

📰 मेधावियों के चेहरे पर मुस्कान
मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह आज आई.एम.ए. नयन में विधु चतुर्वेदी मैमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित त्रयोदश प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुरादाबाद महानगर के यू० पी० बोर्ड के 58 विद्यालयों के 68 हाईस्कूल टापर्स को सम्मानित किया गया। मेधावियों को 3100/- रूपये का ड्राफ्ट, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी। उपस्थित जन समुदाय द्वारा जोरदार तालियों से मेधावियों का उत्साहवर्धन किया गया।
🗞️ परिणाम को चिन्ता ईश्वर पर छोड़ो
मण्डलायुक्त ने कहा कि जीवन में यदि आप सकारात्मकता के साथ कार्य करेंगें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि जीवन के अन्तिम क्षण तक चुनोतियाँ आयेगी यदि आप उन चुनौतियों से परास्त हो गये तो आप अपने आपको माफ नहीं कर पायेंगे इसलिए चुनोतियों का डटकर मुकाबला करो, परिणाम को चिन्ता ईश्वर पर छोड़ो। उन्होंने कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में हो उस क्षेत्र में शिखर पर पहुँचने का प्रयास करो हो सकता है कि सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रही हो। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने का आवाहान किया।

📍 शिक्षा के क्षेत्र में आज कान्तिकारी परिवर्तन
उन्होंने विषु चतुर्वेदी मैमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इससे समाज की अन्य संस्थाओं को भी सबक लेना चाहिए। समाज सेवा से बडा कोई पुन्य कार्य नहीं है। मुरादाबाद मण्डल के विख्यात चिकित्सक डा राजेश कुमार ने कहा कि विधु चतुर्वेदी स्मारक ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी वास्तव में बधाई के पात्र है उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज कान्तिकारी परिवर्तन हो रहे हैं।
📰 मनुष्य को हमेशा सदमार्ग पर चलते रहना
उन्होंने कहा कि विधु चतुर्वेदी के बताये हुए मार्ग पर चलकर ही युवाओं में अदभुत शक्ति का संचार होगा। उन्होने कहा कि मनुष्य को हमेशा सदमार्ग पर चलते रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक पडित वाचस्पति मिश्रा ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि विधु बतुर्वेदी एक होनहार छात्र थे। उनकी स्मृति में प्रतिभाओं का सम्मान करके छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का जो कार्य प्रारम्भ किया गया है. उसे निरन्तर जारी रखा जायेगा। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों की इस ट्रस्ट के माध्यन से मदद कर सकें। श्री मिश्र ने बताया कि 13 जनवरी 2012 को विधु चतुर्वेदी की सड़क दुर्घटना में आकारिसक मृत्यु हो गई थी। रिलाइन्स कम्पनी में इस होनहार इंजीनियर ने अनेक ऐसे कार्य किये थे जिस पर कम्पनी को पूरा नाज था।

कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संदीप चतुर्वेदी और सचिव श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आत्मप्रकाश कुमार सिंह (आईटीएस) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
🎤 संस्था समाज के कल्याण हेतु अनेक कार्य कर रही
उन्होनें बताया कि विधु चतुर्वेदी मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा रामपुर में सरस्वती शिशु मन्दिर में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा बनवाई गई है तथा मुरादाबाद के जिला अस्पताल में प्याऊ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था समाज के कल्याण हेतु अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि युवाओं को अपने भीतर की क्षमताओं को पहचानना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए।
🏅 पुरस्कार वितरण:
समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹50 की पुस्तक राशि, ट्रस्ट की ओर से चयनित मेधावी छात्र/छात्राओं को दी गई। इसके साथ ही कुल 3100 रुपये का सम्मान राशि स्वरूप मुख्य अतिथि द्वारा भेंट की गई।

🧑🏫 अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी का संबोधन:
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि यह जीवन को जीने की कला सिखाती है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मेहनत, लगन और नैतिकता से देश का नाम ऊँचा करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी प्रतिभा का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए करें।
👩💼 सचिव श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी का संदेश:
श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि “ट्रस्ट का उद्देश्य केवल शिक्षा का प्रसार नहीं, बल्कि मानवता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना भी है।” उन्होंने कहा कि आज समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

🏛️ विशेष अतिथि और वक्ताओं के विचार:
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों में
राजेश्वर सिंह, अमित जैन, रुचिका गुप्ता, संदीप राणा, विनोद त्यागी, राकेश अग्रवाल, नीलम शर्मा, और सुधीर कुमार सिंह आदि प्रमुख थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा और संस्कार का संगम ही सशक्त भारत का आधार है। उन्होंने वी.सी.एम. चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेरणा का कार्य करते हैं।
💐 कार्यक्रम का समापन और श्रद्धांजलि:
समारोह के अंत में ट्रस्ट के सदस्यों ने स्वर्गीय श्री विधु चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
