Farmers Day: अधिकारी प्राथमिकता से निवारण करें किसानों की समस्याओं का: जिलाधिकारी अनुज सिंह

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के दौरान पूरे जिले से किसानों ने पहुंचकर जिलाधिकारी के सामने अपनी शिकायतें और समस्याएं रखीं। इस दौरान पशुओं में टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, चैक मीटर, विद्युत चोरी और जुर्माना, मीटर बदलने संबंधित, चैक मीटर संबंधित, गन्ना मूल्य भुगतान, सड़कों की मरम्मत सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्या एवं शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारी को त्वरित कायवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

पूर्व में आयोजित किसान दिवस के दौरान किसानों द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों के निस्तारण के बारे में भी समीक्षा की गई तथा बारी-बारी से किसानों को उनकी शिकायतों के समाधान के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान में लंबित गन्ना मूल्य का भुगतान यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को बीज उपलब्धता के संबंध में भी उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


किसान दिवस में सड़क की मरम्मत संबंधी, गांव में साफ-सफाई एवं मच्छरों से बचाव हेतु छिड़काव कराने के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देशित दिए। विद्युत विभाग से खराब मीटरों, एवरेज बिल, विद्युत चोरी, चैक मीटर लगवाने संबंधी, मीटर जम्प रीडिंग, मीटर बदलने, विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को उक्त समस्याओं का प्राथमिकता पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि तहसीलवार किसानों की विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण हेतु कैम्प लगाकर कार्यवाही करें।

इसके साथ ही चकबंदी विभाग से संबंधित समस्याएं, खाद वितरण संबंधी समस्याएं, ग्राम समाज के अवैध कब्जे समस्याएं सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को समस्या का निस्तारण हेतु निर्देशित किया। किसानों ने एमडीए द्वारा जनपद में चल रही अवैध प्लाटिंग की समस्या पर ससमय कार्यवाही नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने एमडीए सचिव को उक्त समस्या का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एमडीए सचिव श्रीमती अंजुलता, उप निदेशक कृषि मुरादाबाद संतोष कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह, बन्दोवस्त अधिकारी चकबंदी राजेन्द्रराम, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!