District level basketball two day competition का शुभारंभ, इन टीमों ने बनाई जगह
लव इंडिया, मुरादाबाद। रिजर्व पुलिस लाइन में जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा जिला स्तरीय बास्केटबॉल दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ ASP रोहन झा क्षेत्रीय अधिकारी लाइन द्वारा शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित की गई जिसमें U 12 बालक वर्ग और U14 बालिका वर्ग के बीच कराई गई प्रतियोगिता में जिले से 20 टीमों ने प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता के दौरान जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजीव भारद्वाज अध्यक्ष ए एच रजा सहसचिव फिरोज खान सहसचिव मोहित चौधरी फरदीन खान करतार सिंह PTI प्रेम सिंह रविंद्र कसाना मौजूद रहे।
Under 12 बालक वर्ग में आरएसडी अकैडमी पुलिस लाइन पीएमएस अकैडमी और एमपीएस अकैडमी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और Under 14 बालिका वर्ग में आरएसडी अकैडमी पुलिस लाइन पीएमएस अकैडमी और आर्यांस अकादमी में सेमीफाइनल में जगह बनाई Under 14 बालक वर्ग में आरएसडी अकैडमी पुलिस लाइन पीएमएस अकैडमी आर्यांस अकादमी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।