Congress का Private Schools की मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ जुलूस, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला और महानगर Congress ने Private Schools की मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ डाॅ आंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर और महानगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी उर्फ बंटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है वे न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफार्म मनमाने दामों पर खरीदने की लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं।

वक्तों ने कहा कि कहा कि इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभीभावको के लिए अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है। वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वह घनघोर मानसिक प्रताणना से गुजर रहे हैं। निजी स्कूलों का यह आचरण ना लोकतंत्र और ना ही कल्याणकारी राज्यों के सिद्धांतों का अनुकूल है।

कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषण प्रवृत्ति के घोर भर्त्सना करती है एवं आपसे मांग करती है कि इस लूट तंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूल हेतु फीस, किताबों एवं यूनिफार्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमवली अविलम्ब बनवाने की कृपा करें।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!