Diploma Pharmacists Association ने एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष को मांग-पत्र सौंपा
लव इंडिया मुरादाबाद
लव इंडिया मुरादाबाद। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को आंदोलन के द्वितीय चरण में 24 सूत्री मांगों के निराकरण हेतु फार्मेसी संवर्ग का एक प्रतिनिधि मंडल सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति डॉ शैफाली चौहान मुरादाबाद से मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा।प्रदेश आह्वान पर आज मुरादाबाद के चीफ फार्मासिस्टों एवं फार्मासिस्टों ने प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला एवं जिला मंत्री के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने माननीय के साथ वार्ता में कहा कि लंबे समय से फार्मेसी संवर्ग की वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, पदों के मानकों में संशोधन, नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जाने सहित अन्य मांगों के निराकरण करने हेतु मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं शासन व महानिदेशालय के अधिकारियों से अनुरोध कर रहा है परंतु फार्मेसी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से अपील की कि फार्मेसिस्ट समाज आंदोलन करके जनता को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहता है परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते फार्मासिस्ट संवर्ग की जायज मांगों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपील की माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय स्वास्थ्य मंत्री फार्मासिस्टों की मांगों पर संज्ञान लेकर शासन व महानिदेशालय के अधिकारियों को मांगों के निराकरण करने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें ।मांगों की पूर्ति न होने की दशा में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन को भविष्य में कठोर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला मंत्री हेमन्त चौधरी, निश्चल भटनागर, सीमा भारती त्रिवेंद्र चौहान,जगत सिंह, शिवप्रसाद रतूड़ी, राजेश पाठक,आशुतोष त्यागी, हरीश चौहान, पी पी चौहान आदि उपस्थित रहे।