Diploma Pharmacists Association: एक- दो नहीं, लगातार चौथी बार हेमंत चौधरी पर विश्वास

लव इंडिया, मुरादाबाद। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने एक- दो नहीं, लगातार चौथी बार हेमंत चौधरी पर विश्वास जताया है और उन्हें मंडलीय सचिव मनोनीत किया है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सचिव पद पर डॉ हेमंत चौधरी को मनोनीत किया गया व निश्चल भटनागर व पी एन तिवारी एवं हरी बाबू शाक्यवर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।


मंडलीय सचिव मुरादाबाद हेमंत चौधरी ने प्रदेश कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए कहा की संगठन को मजबूत करने व प्रांतीय नेतृत्व के बताये प्रत्येक निर्देशों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत के साथ पूरा करने का काम करूंगा।। तथा संगठन की उन्नति के लिए प्रयासरत रहूंगा । प्रत्येक फार्मासिस्टों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने का प्रयास करूंगा व किसी भी फार्मासिस्ट का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।।

error: Content is protected !!