मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर सवर्ण आर्मी का धरना

📰 राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद, 12 दिसम्बर 2025: सवर्ण आर्मी (सवर्ण सेवा न्याय) के पदाधिकारियों ने आज मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रपति को संबोधित महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सवर्ण समाज से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों को उठाया गया तथा वर्तमान शासन में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई।

🌐 ज्ञापन में कहा गया कि—

  • सवर्ण समाज को उनकी हिस्सेदारी व अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
  • समाज को योजनाओं और सरकारी सुविधाओं से दूर किया जा रहा है, जिससे बेरोज़गारी और आर्थिक संकट बढ़ रहा है।
  • पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 20–25 वर्षों में स्वर्ण समाज लगातार उपेक्षा का शिकार हुआ है।

🌐 सवर्ण आर्मी ने मांग रखी कि—

  1. जाति आधारित आरक्षण समाप्त किया जाए।
  2. एकल जाति / EWS आधारित व्यवस्था लागू की जाए।
  3. सवर्ण समाज को न्याय और समान अवसर दिया जाए।

🌐संगठन ने की राष्ट्रपति से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील

इस मौके पर संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे तथा बताया गया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। संगठन ने राष्ट्रपति से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। इस दौरान, जिला अध्यक्ष पंडित दुष्यंत कौशल, पुनीत कुमार शर्मा अनमोल शर्मा सुरेंद्र चौहान सुमित दुबे विष्णु भारद्वाज सौरभ शर्मा चमन चौधरी व अन्य कार्यकर्ता रहे।



Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!