Development की आड़ में नजमुल ने बैंक से ऋण लेने के बाद बेच दी जमीन

लव इंडिया मुरादाबाद। औद्योगिक विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से ऋण लिया। इसके लिए अपनी जमीन को बैंक में बंधक रख दिया लेकिन बाद में फर्जी राजस्व अभिलेख तैयार किए और धोखाधड़ी जमीन को बेच दिया गया। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।

  • Eid Gift Pack Contains: 100g each of Himalyan Pink Salt Roasted Cashew, Black Pepper & Mint Roasted Cashew and African P…
  • Celebrate the victory of lights over the darkness with this thoughtful Diwali gift hamper. This festive season add a twi…
  • Dry fruit Gift Pack : A perfect Gift Pack for every occasion India celebrates. This Dry Fruit Gift Hamper narrates the e…

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश सिविल लाइन पुलिस ने यह रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित नजमुल हसन 55 साल का है और भोजपुर थाना अंतर्गत गांव अक्का भीकनपुर का निवासी है। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन कुमार सिंह के मुताबिक, बैंक शाखा मुरादाबाद से नजमुल हसन पुत्र तहमुल हसन उर्फ नजरूल हसन निवासी ग्राम अक्का भीकनपुर पोस्ट सिडरऊनजरपुर विकास खण्ड मुरादाबाद जनपद मुरादाबाद ने औद्यानिक विकास (Popular Nursery Scheme ) हेतु आवेदन किया था जिसकी स्वीकृति शाखा प्रवन्ध समिति द्वारा 06 फरवरी 2016 को दी गई। तत्पश्चात् 19 फरवरी 2016 को अपनी जमीन गाटा संख्या 228 रकबा 0.470 हेक्टेअर पूर्ण भाग स्थित ग्राम शाहपुर एतमाली, गाटा संख्या 129 रकवा 0.332 का 1/2 भाग रकबा 0.166 हेक्टेअर स्थित ग्राम अक्का भीकनपुर एत, गाटा सं 473 रकबा 0.277, गाटा संख्या 660 रकवा 0.541 कुल 2 किता रकबा 0.818 का 45/818 भाग रकबा 0.045 हैक्टेअर स्थित ग्राम अक्का भीकनपुर, माटा संख्या 474 रकबा 0.551. गाटा संख्या 635 रकचा 0.060, गाटा संख्या 661 रकबा 0.279, गाटा संख्या 806 रकबा 0.080 कुल 4 किता रकबा 0.970 का 1/2 भाग रकबा 0.485 हैक्टेअर स्थित ग्राम शाहपुर मुस्तकम एवं गाटा संख्या 223 रकबा 0.098 का 1/2 भाग रकबा 0.049 हैक्टेअर, कुल किता 9 कुल रकबा 1.215 हैक्टेअर जमीन बैंक के पक्ष में बन्धक कर दी। उसके पश्चात् 22 फरवरी 2016 को 300000/- चैक संख्या 10456 एवं 15 फरवरी16 को 100000/- चैक संख्या 10885 कुल 400000/- (चार लाख रूपये मात्र) बैंक से 14.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर प्राप्त किया तथा बैंक के पक्ष में डिगाड प्रनोट एवं रसीद हस्ताक्षर किया।

इसके बाद बैंक के पक्ष में बन्धक जमीन से शाहपुर एतमाली स्थित भूमि गाटा संख्या 228 रकबा 0.470 हैक्टेअर का रकवा 12 जनवरी 2022 को श्रीगती फरजाना बेगम पत्नी रईस निवासी ग्राम अक्का भीकनपुर पोस्ट सिडरऊनजरपुर को षणयन्त्र के तहत घोखाधड़ी करके छल की नियत से उपनिबन्धक कार्यालय मुरादाबाद में क्रय विक्रय कर लिया एवं धोखाधडी करके कूट रचना कर राजस्व अभिलेखों में उनका नाम दर्ज करा दिया। कई नोटिस व तकादे के बाद जब बैंक का पैसा अदा नहीं किया गया। तो वसूली तकादे के दौरान गाँव के लोगों से जानकारी करने पर पता लगा कि नजमुल हसन ने बंधक जमीन पहले ही बेच दी है। इस प्रकार उसने जिस जमीन पल लोन लिया वही जमीन धोखाधडी एवं जालसाजी से बेच दी है। जिससे बैंक का पूरा धन असुरक्षित हो गया है। वसूली के दौरान उपरोक्त वसूली कर्मचारियों के साथ अमादा फौजदारी करते हुये अभद्र व्यवहार करते हैं।

बैंक प्रबंधक के अनुसार इससे सम्बन्धित एक तहरीर 23 अक्टूबर 24 को थाना सिविल लाइन को, पंजीकृत डाक से एक तहरीर 23 अक्टूबर -24 को पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन मुरादाबाद को तथा एक प्रार्थनापत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को दिनाक 07 नवंबर 2024 को दिया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के कारण आरोपी निडर होकर बैंक के साथ षडयन्त्र कर रहे है जिस कारण बैंक की ऋण वसूली नहीं हो पा रही है।

error: Content is protected !!