- Arts and Culture
- Business News
- Fashion
- Health and wellness
- Indian Youth
- State News
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
अब दिल्ली- मुंबई जाने की जरूरत नहीं, मुरादाबाद में ही खुल गया Derma with Me…clinic

उमेश लव, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश त्वचा एवं सौंदर्य देखभाल के क्षेत्र में एक नया आयाम आज उस समय जुड़ गया, जब मुरादाबाद गांधी नगर में “Derma with Me” clinic… एक अत्याधुनिक डर्मेटोलॉजी एवं एस्थेटिक क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ।

फीता काटकर उद्घाटन करने का सम्मान विधायक रितेश गुप्ता को प्राप्त हुआ। उन्होंने क्लीनिक की इस प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि यह मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों की जनता को उन्नत त्वचा एवं बालों की देखभाल प्रदान करेगा।

इस शुभ अवसर पर, क्लीनिक के प्रमुख त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहक अग्रवाल के पिता डॉ. तरुण अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते करते हुए क्लिनिक द्वारा दी जाने वाली व्यापक सेवाओं के बारे में बताया। बताया कि त्वचा को निखारने एवं दाग-धब्बों को कम करने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट, पीआरपी थेरेपी और मेसोथेरेपी (बाल एवं त्वचा के लिए) पिग्मेंटेशन, मुहांसे और त्वचा की एलर्जी का उपचार लो-लेवल लेज़र थेरेपी (LU) DR.

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहक अग्रवाल ने बताया कि स्किन टैग, मस्से और तिल को हटाना, कॉस्मेटिक एवं नॉन-सर्जिकल एस्थेटिक समाधान और दूरस्थ मरीजों के लिए वीडियो कंसल्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

डॉ. तरुण अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि क्लिनिक का उद्देश्य है उन्नत त्वचा रोग उपचार को सुलभ, किफायती और मरीज-हितैषी बनाना, जो चिकित्सीय विशेषज्ञता और आधुनिक तकनीक को स्वच्छ एवं स्वागतपूर्ण वातावरण में एक साथ लाता है।

डॉ. मोहक अग्रवाल, एमडी (डर्मेटोलॉजी), प्रमुख त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी मजबूत अकादमिक पृष्ठभूमि और आधुनिक क्लिनिकल दृष्टिकोण के साथ क्लिनिक का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका विज़न है कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी और मेडिकल स्किन केयर के बीच की खाई को पाटना तथा हर आयु वर्ग के मरीजों को समग्र समाधान प्रदान करना।

उद्घाटन समारोह में शहर के गरिमामयी अतिथि, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जो समुदाय के स्नेह और समर्थन को दर्शाता है।”डर्मा विद मी” अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ सेवा देने के लिए पूर्णतः तैयार है।