Springfields College में रंगारंग कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति की छठा
लव इंडिया मुरादाबाद 26 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में 76वें गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन जेटली, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरू जेटली, श्रीमती सीता जेटली, प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) स्वाति शर्मा और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज प्रार्थना, माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और भारत माता को स्मरण किया गया और विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
लव इंडिया मुरादाबाद। 26 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज में 76वें गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन जेटली, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरू जेटली, श्रीमती सीता जेटली, प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) स्वाति शर्मा और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अरोड़ा उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज प्रार्थना, माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और भारत माता को स्मरण किया गया और विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान और वन्देमातरम् विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति पूर्ण वातावरण में विद्यालय के प्रांगण में छात्रों ने भाषण, समूह नृत्य ‘चंदन है इस देश की माटी’, हिन्दी कविता ‘मैं उसे देश की नागरिक हूं’, वाद्य प्रस्तुति, प्राथमिक कक्षा के छात्रों द्वारा नृत्य और योग प्रस्तुति आदि दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस नागरिकों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह उस क्षण को चिह्नित करता है, जब भारत का संविधान लागू हुआ था। इस दिन भारत में समानता, धर्मनिरपेक्षता और सुशासन प्रबंधन ने गणतंत्र के रूप में अपनी पहचान बनाई। विद्यालय की प्रबंधक समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरू जेटली ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आजादी बहुत ही मुश्किलों के बाद मिली है। इसके माध्यम से हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में बता सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते हम सभी को भारतीय संविधान, राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्र प्रतीको का आदर करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) स्वाति शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस को अन्य पर्वो की भांति ही मनाना चाहिए। यह दिन भारतीय संविधान के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें देश की एकता को बनाए रखने के लिए मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता अरोड़ा के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों श्रेया चौधरी और आरवदीप सिंह द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या महोदया ने कार्यक्रम के सफलतापूर्ण संपन्न होने पर विद्यालय के अध्यापकों क्रमशः श्री असित अग्रवाल, सुश्री रेनू श्रीवास्तव, श्रीमती शिवानी शर्मा, श्रीमती सीमा कपूर, श्रीमती प्रिया वर्मा, सुश्री कुनिका ठाकुर, श्रीमती गुंजन अरोरा, सुश्री इकरा ताहिर, श्री नितिन चतुर्वेदी, श्री अभिनव सक्सेना और अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।