Shiv Sena के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा बोले- सख्त सजा दी जाए Lal Qila बम धमाके के गुनाहगारों को
लव इंडिया, मुरादाबाद। दिल्ली के लाल किला में हुए बम धमाके में कई लोगों की जान‑गई और कई घायल हुए। इस हृदय‑विदारक घटना पर शिवसेना ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि इस क़दम की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट की गईं।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम
- स्थान: बिलारी तहसील, ठाकुरद्वारा तहसील, कांठ तहसील, महानगर (काशीराम‑मंगूपुरा क्षेत्र)
- कार्यक्रम: मौन रखकर मोमबत्ती जलाना, शोक सभा, पीड़ित परिवारों को समर्थन का आश्वासन
शिवसेना की मांग
प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि आतंकवादी घटनाओं में शामिल सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएँ।
शिवसेना पदाधिकारियों की उपस्थिति

वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, राजीव राठौर, अरुण ठाकुर, आकाश सिंह, राहुल सिंह, मयंक सैनी, भारत अरोरा, तिलक राज शर्मा, शिबू सैनी, बादाम सिंह, पंकज पाल, उमेश ठाकुर, अशोक सैनी, सुरेश सैनी, हर्ष सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, भोला सिंह, मनोज सिंह, पवन रोहिल्ला, गौरव रस्तोगी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
