Delhi की CORBET NATURE CRAFT LLP का डायरेक्टर और उसके पिता को जेल… जानिए फर्जीवाड़े की पूरी कहानी

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। Delhi की CORBET NATURE CRAFT LLP का डायरेक्टर गौरव सती और उसके पिता कैलाश चंद सती को अदालत ने शनिवार को जेल भेज दिया है … जानिए फर्जीवाड़े की पूरी कहानी…।
कर्बेट नेचर क्राफ्ट एनएलपी ( CORBET NATURECRAFT LLP) का HEAD OFFICE: House No S-8 Sukh Vihar, Delhi 110051 में है जबकि CORPORATE OFFICE: C-224 GROUND FLOOR SECTOR-63, NOIDA-201301में है। इस कंपनी के डायरेक्टर गौरव सती हैं जो उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के कालाढ़ूगी थाना क्षेत्र के गेबुआ खास (Gebua Khas of Kaladhungi police station area of Nainital district of Uttarakhand state) के हैं और कैलाश चंद्र सती इनके पिता हैं।

इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना अंतर्गत अशोकनगर लाइनपार निवासी रमेश चंद कत्याल के बेटे कुलदीप कत्याल के साथ सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी की। वह भभी लाखों रुपए की….

बकौल कुलदीप कत्याल के, उनके आवास पर गौरव सती, कैलाश सती, विकाश वाधवा, ताराचन्द एवं पारूल सिंह पुत्री नरेन्द्र प्रताप (Residents of C-224 Ground Floor Sector 63 Noida) आये और गेबूआ खास नियर बैल पाडाव तहसील कालाढूगी में फार्म हाउस के बारे बताया और फार्म हाउस पर मिलने के लिये कहा। इसके लिए पारूल सिंह टैक्सी लेकर आयी और फार्म हाउस दिखाने के लिए गेबूआ खास ले गयी। जहाँ कुलदीप कत्याल को गौरव सती कैलाश सती, विकाश वाधवा, ताराचन्द, भी मिले थे इन लोगो ने एक फार्म हाउस अपना बताकर दिखाया और फार्म हाउस के दस्तावेज भी दिये जो मूल लग रहे थे। उक्त लोगों ने फार्म हाउस के प्लाॅट संख्या C-41, C-42, C-46 एवं C-47 प्रत्येक प्लाॅट रकबई 250 वर्ग गज विक्रय करने के लिए 20 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

कुलदीप कत्याल ने 5 मार्च 2022 तक किस्तों द्वारा रुपये अदा कर दिये। इसके बाद इसी दिन उक्त लोगों ने कुलदीप को एलोन्टमेंट लेटर भी दिया और उक्त फार्म हाउस का बयनामा 5-6 दिन बाद उसके पक्ष में करने के लिए कहा। 5-6 दिन का समय पूरा होने के बाद कुलदीप ने उक्त लोगो से बयनामा करने के लिए कहा तो उक्त लोग टालते रहे। इस पर कुलदीप ने उक्त लोगों के एम्पलोई से फोन पर बयनामा कराने के लिए फार्म हाउस के मूल बयनामा मांगा तो मूल बयनामे में गौरव एवं कैलाश का नाम ही नहीं था। जब खसरा खतौनी निकलवायी तो उक्त लोगों का ना ही नहीं था।

कुलदीप ने उक्त फार्म हाउस के बारे में पता किया तो प्रार्थी को पता चला की उक्त फार्म की सम्पत्ति किसी अन्य व्यक्ति टमटा की है, तो कुलदीप ने फोन पर उक्त लोगो से कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करूगा। तब से लगातार उक्त लोगो को फोन लगा रहा था लेकिन उक्त लोग फोन नही उठा रहे थे लेकिन कुछ दिन से उक्त लोगो का मोबाइल फोन अब बन्द आ रहे है, जिससे कुलदीप को प्रतीत हो रहा है कि उक्त लोगो ने प्रार्थी के साथ छल कर बेईमानी की है तथा मूल्यवान सम्पत्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी की है। तथा प्रार्थी के 20 लाख रूपये हडप कर प्रार्थी के साथ आपराधिक न्यास भंग किया है। रिपोर्ट 03 जून 2023 को दर्द हुई थी।

इसी तरह कुलदीप पुत्र रमेश चन्द निवासी अशोक नगर लाइनपार थाना मझोला को जानकारी मिली कि कम्पनी कर्बेट नेचर क्राफ्ट एन.एल. पी. का कार्यालय बी-20 सेक्टर 63 नौएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर में है। फर्म हाउस डपलप किये जा रहे है। कुलदीप द्वारा उक्त कम्पनी से सम्पर्क किया तो कम्पनी के डायरेक्टर गौरव सती से मुलाकात हुई। डायरेक्टर गौरव सती के द्वारा कुछ प्रोजेक्ट्स दिखाये तो एक प्रोजेक्ट जो उनकी कम्पनी के द्वारा हलद्वानी में बनवाया जा रहा था। कुलदीप को पसन्द आ गया।

डायरेक्टर गौरव सती ने अपनी कम्पनी में नियुक्त अपनी असिसटेन्ट पारूल से मिलवाया और कहा कि क्रय विक्रय के सम्बन्ध में जो भी फोरमलिटीज होती है पारूल ही देखती है आप पारूल के सम्पर्क में रहकर पूरी जानकारी कर ले और अपने लेन देन की प्रक्रिया को पूर्ण कर ले। फर्म हउस के कागजात आदि की प्रक्रिया में कई बार पारूल से मुलाकात हुई और फोन पर भी बातें हुई। फर्म हाउस 64,13,000/- रूपये में तय हुआ। जिसके रूपये मेरे द्वारा कम्पनी के खाते में विभिन्न तरीको से विभिन्न दिनांकों में चैक द्वारा व कैश द्वारा दिये गये।

इसी बीच वर्ष 2022 के मार्च माह के आस-पास गौरव सती ने कहा कि पारूल के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है पारुल को पीजी वगैरह में रहना पड़ता है वहाँ पर में असहज महसूस करती है, अगर तीन चाह माह के लिए कोई मकान रहने के लिए मिल जाये तो पारूल की प्रबल्म का समाधान हो जायेगा। गौरव सती ने कहा कि आप पारूल को अपने मकान सुपरटैक इकोसिटी सेक्टर-137 नोएडा में जो खाली पड़ा है… रहने के लिए दे दो। कुलदीप ने पारूल को गौरव सती के कहने पर उक्त मकान की चाबी पारूल को मकान में रहने के लिये दे दी और पारुल को किसी किराये के लिए भी नहीं कहा।

करीब 4 माह के बाद जुलाई अगस्त 2022 के आस पास मुझे उक्त मकान की आवश्यकता पड़ी तो पारुल को खाली करने के लिए कहा पारूल ने खाली करने में आना कानी की। फिर मेरे थोड़ा बहुत कहा सुनी करने पर उसने मकान को खाली कर दिया कुछ दिन बाद पारूल व उसका मालिक गौरव सती अपनी गाड़ी से मेरे निवास स्थान अशोक नगर लाइनपार थाना मझौला मुरादाबाद पर आयी और पारूल बोली मुझे आप अपने फ्लैट जिसमे में पहले रहती थी।

उसकी चाबी दे दो और मुझे 20 लाख रुपये और चाहिए जब मैने उससे मना किया तो पारूल व गौरव सती बोले कि अपने 64,13,000 रुपये जो है उसे भी भूल जा दोनो ने मिलकर मुझे गन्दी गन्दी गाली देने लगे मेने गाली देने से मना किया पारूल कहने लगी तुझे में बलात्कार के झूठे मुकदमे में फसा दूंगी या मुड़झे 60 लाख रुपये दो और पारूल व गौरव सती मुझे जान मरवा देनी की धमकी देते हुए चले गये। मुझे पारूल व गौरव सती से जान माल का खतरा है मैं थाने पर आया हूँ मेरी रिपोर्ट लिखने की कृपा करे। यह रिपोर्ट 03 मई 2023 को दर्ज हुई थी।

यह सब में सबसे खास बात यह है कि कैलाश चंद्र सती को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी और फाइनेंसर बताया जाता है और मुरादाबाद की ही सरला देवी ने भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। इनके कई और करनामें हैं। इसमें एक रामनगर के हनुमान धाम के पास का मामला भी शामिल है।
