DM और DFO से मिला Congress प्रतिनिधिमंडल

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी मुरादाबाद का प्रतिनिधि मंडल असलम खुर्शीद के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं डीएफओ से मिला। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जिला कॉंग्रेस कमेटी का कार्यलय चौराहा गुरहहट्टी गंज पर पहली व दूसरी मंजिल पर स्तिथ है। यह कार्यालय इस जगह पर लगभग 60 वर्षों से संचालित है। वर्तमान में प्रार्थी जिला कॉंग्रेस कमेटी मुरादाबाद का अध्यक्ष है। लगभग 18 वर्ष पूर्व वीके ज्वेलर्स ने हमारे कार्यालय के बराबर में एक मकान खरीदा और उसके बाद से वी के ज्वेलर्स व उसके दो लड़के कॉंग्रेस कार्यालय को संचालित करने में हमेशा से परेशानी व वधाएँ उत्पन्न करते चले आ रहे हैं। हमारे कार्यालय का पानी का पाइप भी उपरोक्त ज्वेलर्स व उसके दोनों लड़कों ने काट दिया है। उपरोक्त वीके ज्वेलर्स ने कॉंग्रेस कार्यालय के भूतल पर दो दुकाने और खरीद ली हैं। उपरोक्त वीके ज्वेलर्स षडयंत्र के तहत उन दुकानों में से एक दुकान में बिना किसी अनुमति के मिट्टी की खुदाई करा रहा है जिससे कि कॉंग्रेस कार्यालय की दीवारें कमजोर हो जाये। उक्त ज्वेलर्स व उसके दोनों लड़को के द्वारा रोजाना दीवारों की जड़ों में पानी छोड़ा जाता है जिससे पूरी कॉंग्रेस कार्यालय की दीवारों में सीलन रहने लगी है व दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं। पूरी बिल्डिंग नीचे की ओर धस रही है इससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। उपरोक्त वी के ज्वेलर्स व उसके दोनों लड़कों ने बिल्डिंग में स्तिथ बहुत ही प्राचीन स्वस्थ व हरा वट वृक्ष को अपनी दवंगई व हेकड़ी के बल पर बिना किसी अनुमति के काट दिया है जिसका कुछ हिस्सा कॉंग्रेस कार्यालय की दीवार पर भी गिरा हुआ रह गया है। इसी षड्यंत्र के तहत उपरोक्त वी के ज्वेलर्स ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र इस आशय का दिया गया है कि जिला कॉंग्रेस कमेटी का भवन जर्जर हो गया है इसे गिराया जाये। इस शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने यह आदेशित किया कि आप अपने भवन की मरम्मत करायें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की जनधन की हानि होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शिकायत कर्ता की होगी। जिलाधिकारी से अनुरोध है कि उपरोक्त वी के ज्वेलर्स व उसके दोनों बेटों व पत्नी के विरुद्ध हरा भरा पेड़ काटने व अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई करने व दीवारों की जड़ों में पानी भरकर बिल्डिंग को गिराने की साजिश रचने के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा उपरोक्त वी के ज्वेलर्स व उसके दोनों पुत्रों को यह भी निर्देशित करें कि कॉंग्रेस कार्यालय की मरम्मत कराने में कोई व्यवधान ना करे।


डीएफओ से इस आशय के साथ एक पत्र दिया पूजनीय स्वस्थ,हरा बरगद का वृक्ष बिना किसी अनुमति के उक्त आरोपीगणों ने काट दिया है जिसका शाखाएं कांग्रेस कार्यालय के प्रथम तल पर गिरी हुई हैं। वीडियो भी हमारे पास कटी हुई शाखों की उपलब्ध है। एक ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय अजय राय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी प्रेषित की गई है। प्रतिनिधि मंडल में अमीरुल हसन जाफरी पूर्व बार अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल, श्यामसरन एडवोकेट, भयंकर सिंह बौद्ध ,राजेंद्र बाल्मीकि, मोहतसिम मुख्तार, मौ.नाजिम, मंगल सेन ,आदि शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!