Babu Mukut Bihari Lal Jain Seva Trust ने अभाव ग्रस्त परिवारों संग मनाई दीपावली

लव इंडिया, मुरादाबाद: “अपना दीप जले तो क्या, सबके मन में प्रकाश भरो, जीवन का सच्चा उत्सव है, जब तुम दूसरों का तम हरो।”— इस पंक्ति को साकार करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन जी की प्रेरणा से बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने गत वर्षों की भांति दीपावली का पर्व विशेष रूप से समाज के वंचित वर्गों के साथ मनाया।

पीतल नगरी (सिल-पत्थर बस्ती) मुरादाबाद में स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित ‘संस्कार केन्द्र’ में न्यास के कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर अभावग्रस्त परिवारों के बीच मिष्ठान, पटाखे, मोमबत्तियाँ, आदि वितरण किए। बच्चों के चेहरों पर दीपों जैसी मुस्कान फैल गई। इस दौरान दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी ने एक दूसरे को समाज सेवा की भावना के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया।


इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार जैन ने कहा कि दीपावली केवल घरों को रोशनी से भरने का नहीं, बल्कि समाज के अंधेरे को मिटाने का पर्व है। उन्होंने कहा— “हमारी यही कामना है कि दीपावली का यह पर्व समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला बने। सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद परिवारों की दीपावली को भी प्रकाशवान बनाएं, तभी वास्तविक दीपोत्सव का अर्थ पूर्ण होगा।”


विभाग प्रचारक बृजमोहन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपों की लौ और बच्चों की मुस्कान ने यह सन्देश दिया कि जब समाज सेवा के दीप जलते हैं तो हर हृदय आलोकित हो उठता है। “यदि हम राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर ले जाना चाहते हैं, तो हमें समाज के प्रत्येक पायदान पर खड़े परिवारों के सुख-दुख में सहभागी बनना होगा। सामाजिक समरसता ही राष्ट्र की शक्ति है।”


इस अवसर पर विभाग संघचालक सुरेन्द्र पाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली का अर्थ केवल बाहरी प्रकाश नहीं, बल्कि अंतरमन के अंधकार को भी दूर करना है। उन्होंने समाज में एकता, प्रेम और सेवा भाव को बढ़ाने पर बल दिया।


कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रान्त प्रौढ़ कार्य प्रमुख श्री ओमप्रकाश शास्त्री, न्यास के सचिव नमन जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती अलका जैन, विधिक सलाहकार एडवोकेट अमन जैन, सदस्य श्रीमती राशि जैन, देवेश सिंह, संस्कार केन्द्र के संचालक प्रीतम सिंह, अनुज कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, हरिओम शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!