Tmu में women’s day पर नर्सिंग स्टुडेंट्स की Awareness Rally

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे कैंपस में जागरूकता रैली निकाली गई। नर्सिंग कॉलेज से डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली नर्सिंग कॉलेज से प्रारम्भ होकर इंडोर स्टेडियम, क्रिकेट ग्राउंड, मेडिकल कॉलेज, रिद्धि-सिद्धि भवन, प्रशासनिक भवन, पवेलियन होते हुए वापस नर्सिंग कॉलेज आकर समाप्त हुई। प्रशासनिक भवन से डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन भी रैली में शामिल हुईं।

रैली के दौरान नर्सिंग स्टुडेंट्स हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर्स, तख्तियां और बैनर्स लेकर चल रहे थे। साथ ही स्टुडेंट्स ने बेटी बचेगी, सृष्टि रचेगी…, बेटी पर अभिमान करो, जन्म होने पर सम्मान करो…, जब है नारी में शक्ति सारी, फिर क्यों कहें बेचारी सरीखे नारों से महिलाओं को प्रोत्साहित किया।

रैली के बाद नर्सिंग कॉलेज में गोष्ठी में डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने स्टुडेंट्स को संबोधित करते हुए बोलीं, महिलाएं अपने आप को अबला न समझें। महिलाओं को अपने हुनर और काबिलियत के बूते अवसरों को प्राप्त करना चाहिए। महिला दिवस केवल आज के दिन तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हर एक दिन महिलाओं का होना चाहिए।

नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम- एक्सिलेरेट एक्शन फॉर जेंडर इक्विलिटी को बताते हुए कहा, महिलाओं को अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को मजबूत करना चाहिए। अपनी उद्यमशीलता को मूर्त रूप देकर आगे बढ़ना चाहिए।

इस मौके पर प्रो. रामनिवास सिंह, डॉ. सपना सिंह, डॉ. रामकुमार गर्ग, प्रो. जितेन्द्र सिंह शेखावत, प्रो. अनुषी सिंह, श्रीमती एकजोत कौर, श्रीमती पूजा झा आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। जागरूकता रैली में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, एमएससी नर्सिंग आदि के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। संचालन स्टुडेंट्स- पावनी अग्रवाल ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!