वर्ष 2025 में इस दिन सप्ताह में बंद रहेंगे प्रतिष्ठान और दुकानें

मुरादाबाद। दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-08 एवं उ.प्र. दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली, 1963 के नियम 06 एवं 07 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारी का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद मुरादाबाद एवं शहर मुरादाबाद में स्थित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए कलैण्डर वर्ष 2025 में साप्ताहिक बंदी के दिन का निर्धारण किया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्यक अधिष्ठान फोटो स्टेट व टाईपराइटिंग तथा समस्त स्टील व पीतल के कलात्मक वस्तुओं के निर्माण के समस्त पंजीकृत व अपंजीकृत प्रतिष्ठानों को छोड़कर मंगलवार को साप्ताहिक बंद रहेंगे। नगर निगम मुरादाबाद क्षेत्र में स्थित समस्त फोटो स्टेट व टाइपराइटिंग से संबंधित प्रतिष्ठान तथा समस्त स्टील व पीतल के कलात्मक वस्तुओं के निर्माण के समस्त पंजीकृत व अपंजीकृत प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहेंगे।

इसके साथ ही नगर पालिका बिलारी स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्यक प्रतिष्ठान बुधवार को बंद रहेंगे, नगर पालिका क्षेत्र ठाकुरद्वारा स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्यक प्रतिष्ठान गुरुवार को बंद रहेंगे। नगर पंचायत क्षेत्र कांठ स्थित समस्त दकानों एवं वाजिज्यक प्रतिष्ठान गुरुवार को बंद रहेंगे। नगर पंचायत क्षेत्र कुन्दरकी स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्यक प्रतिष्ठान शुक्रवार को बंद रहेंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!