World Leprosy Day पर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

मुरादाबाद। 23 यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद और स्वास्थ्य विभाग मुरादाबाद द्वारा मिलकर 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत इन एनसीसी कैडेटों की रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुरादाबाद डॉ कुलदीप सिंह और मेजर राजीव ढल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस कुष्ठ निवारण जनजागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट व नारे लगाते हुए चल रहे थे एनसीसी कैडेटों ने ठाना है कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाना है गांधी जी का एक ही सपना कुष्ठ रोग मुक्त हो भारत अपना, आईए मिलकर जान जागरूकता फैलाएं भ्रांतियां को दूर भगाएं कुश्ती प्रभावित कोई पीछे ना छूट जाए।


एनसीसी कैडेट के जोश को देखकर रैली के दौरान सड़क पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर एनसीसी कैडटों का उत्साहवर्धन किया। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से शुरू होकर, थाना सिविल लाइन,पीली कोठी,जैन मंदिर, अंबेडकर पार्क होती हुई वापस मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर समाप्त हुई।
समाप्ति पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने डाक्टर्स की टीम और एनसीसी कैडेट के सामने जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया, डॉ नरेंद्र सिंह और डॉ रामानंद बाजपेई ने कुष्ठ रोग के कारण और उनके उपचार के बारे में जानकारी दी।
डॉ.भास्कर अग्रवाल ने कुष्ठ रोग निवारण के संबंध में किए जा रहे सरकार एवं स्वास्थ विभाग के प्रयासों के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह ला इलाज बीमारी नहीं है दवाइयां के सेवन से इसे समाप्त किया जा सकता है
कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह जी ने एनसीसी कैडेट को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलवाई।


मेजर राजीव ढल ने इस मौके पर कहा की 23 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेट अपने विद्यालय के अन्य छात्रों को और अपने आसपास रहने वाले लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगे और कुष्ठ निवारण अभियान में एक मैसेंजर के रूप में काम करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे
इस रैली में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज के पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया।


इस मौके पर डॉ कुलदीप सिंह सीएमओ राजीव ढल, हवलदार यतेंद्र सिंह,डॉक्टर नरेंद्र कुमार जिला कुष्ठ अधिकारी, डॉ भारत भूषण एसीएमओ मुरादाबाद डॉ.भास्कर अग्रवाल जिला कुष्ठ परामर्श दाता मुरादाबाद जिला नाभिक टीम के डॉ.रामानंद बाजपेई फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. नितिन यादव, राहुल भटनागर संजीव कुमार सही तो बड़ी संख्या में एनसीसी क्रेडिटस उपस्थित रहे।

One thought on “World Leprosy Day पर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!