Dayanand Arya Kanya Degree College में लघु नाटिका से स्त्री के भीतर की पीड़ा को दिखाया

लव इंडिया मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग हिन्दी विभाग और अँग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने व अपने देश की संस्कृति को प्रचारित प्रसारित करने के लिए लघु नाटिका का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन नाटकों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम नाटक ‘द्रौपदी चीरहरण’ का मंचन छात्राएँ रजनी, पूजा गर्ग, लक्की, खुशी वर्मा , खुशी पांडेय, जीविका, सृष्टि,नैन्सी के द्वारा किया गया।
इस नाटक के माध्यम से एक स्त्री के भीतर की पीड़ा को दिखाया गया। द्वितीय नाटक ‘कृष्ण उपदेश’ का मंचन काशी, नंदिनी व काजल के द्वारा किया गया।