DADA MIYAN के मजार व इमामबाड़े में आग

लव इंडिया, मुरादाबाद। थाना मुगलपुरा क्षेत्र कानून गोयन मोहल्ले में दादा मियां के कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों ने इमामबाड़े में सुबह 6 बजे किसी अज्ञात ने आग लगा दी। मौके पर थाना मुगलपुरा की पुलिस जांच की।

सज्जादे रईस, इस्लाम अब्बासी का कहना है कि सुबह देखा तो दादा मियां के मजार व इमाम बाड़े में आग लग रही थी। मुहल्ले के लोगों ने पानी का पाइप डालकर आग पर काबू पाया गया।

लोगों का कहना कि मजार की चादर, इमाम बाड़े ताजिया जलकर राख हो गया है। यह तो पुलिस की जांच का विषय है कि किसने आग लगाई है।

error: Content is protected !!