BK Jewellers पर धोखाधड़ी कर कार्यालय हड़पने की कोशिशें करने का आरोप: Congress

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला कांग्रेस के गुरहट्टी कार्यालय विवाद में आज हुई पत्रकार वार्ता में बीके ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी कर कार्यालय हड़पने की कोशिशें करने का आरोप लगाया गया। इस दौरान बीके ज्वैलर्स के अचानक धनपति बन जाने की भी जांच कराए जाने की मांग कांग्रेस नेताओं ने उठाई।


पूर्व जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने जहां इससे भी पुराने भवनों को कोई नोटिस जारी न किये जाने पर सवाल उठाया। तो वही निवर्तमान जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बट बृक्ष को बिना अनुमति काटे जाने के साक्ष्यों की अनदेखी किये जाने को लेकर जिला प्रशासन की भूमिका पर ही इस मामले में संदेह जताया। बुधवाज़ार के होटल ग्रेंड साईं में जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि प्रशासन किसी दबाब में बीके ज्वेलर्स का पक्ष ले रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता अमीरुल हसन जाफरी ने बीके जवलेर्ष की रजिस्ट्री में चौहद्दी में भी 70 वर्ष से भी अधिक पुराने कार्यालय का कहि जिक्र नही है। कहा कि बीके ज्वेलर्स पर केवल भूतल की ही कुछ दुकानों की रजिस्ट्री है। प्रथम तल का उसके पास कोई भी दस्तावेज नही है। जबकि जिला प्रशासन की सभी सरकारी डाक इसी कार्यालय पर आती हैं। पूर्व में टेलीफोन भी बाकायदा इसी पते पर लग चुका है।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अमीरुल हसन जाफरी पर मुकदमा दर्ज किये जाने को भी दबाब की रणनीति का ही हिसस बताया गया। कहा कि बीके ज्वेलर्स प्रशासन व पुलिस दोनों को गुमराह कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने किसी भी दबाब में न आने व उक्त ज्वेलर्स की सम्पत्ति,आय के स्रोतों व पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच कराए जाने की घोषणा की। आरोप लगाया कि उसने एकदम से इतनी अधिक आय कैसे इकट्ठा कर ली।

पत्रकार वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष जुनैद कुरेशी,पूर्व जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा, असलम खुर्शीद, असद मौलाई, आनंद मोहन गुप्ता,रिज़वान कुरैशी, नरेंद्र सिक्का, मो अब्बास,,अनूप दुबे, शकील चौधरी, विजयराज सैनी, राजेशपाल, अरविंद चौधरी,पार्षद कमर सलीम,अफसर अली,शोसल मीडिया हसनैन जैदी,अनुराग शर्मा, मोज्ज्म, सद्दाम,सबा सैफ़ी,विवेक अग्रवाल, अजय गोपाल रस्तोगी, संदीप बजाज आदि उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!