Creative Brass Handicrafts के पीछे 5 बीघा पर अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

लव इंडिया मुरादाबाद। अवैध प्लाटिंग पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के तहत 7 मई को मझोला क्षेत्र में क्रिएटिव ब्रास हैंडीक्राफ्ट्स के पीछे लगभग 5 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

यह प्लाटिंग मैनाठेर के आसकार द्वारा कराई जा रही थी। मालूम हो कि क्रिएटिव ब्रास हैंडीक्राफ्ट्स के पीछे, जोन-3,थाना मझोला क्षेत्र में की अवैध प्लाटिंग की गई जो लगभग 4-5 बीघा भूमि पर थी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग को धारा 27(1)व28(1) के अंतर्गत जारी आदेशानुसार 07मई2025 को नियमानुसार ध्वस्त किया गया।

बताते चलें मुरादाबाद जनपद में भूमिया लंबे अरसे से अवैध प्लाटिंग करके लोगों को लूट रहे हैं क्योंकि यह तो जमीन बेचकर निकल जाते हैं और बाद में जिन लोगों ने जमीन को लिया होता है वह परेशान हो जाते हैं इसी के तहत चल 6 में को पाकबड़ा गुरेठा रोड पर भी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया था। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है की अवैध प्लाटिंग करने वाले हरकतों से बाज आ जाएं अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


क्रिएटिव ब्रास हैंडीक्राफ्ट्स के पीछे,जोन-3,थाना मझोला क्षेत्र में की गई लगभग 4-5 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को धारा 27(1)व28(1) के अंतर्गत जारी आदेशानुसार 07मई2025 को नियमानुसार ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा, 07 मई 2025 को द्वारा जोन-3, मेनाठेर रोड स्थित 500वर्ग गज भूमि पर श्री हाजी बबलू द्वारा किए गए अनाधिकृत निर्माण को नियमानुसार ध्वस्त किया गया। उoप्रo नगर योजना एवं विकास अधिनियम के अंतर्गत यह कार्यवाही संपन्न हुई। प्राधिकरण नागरिकों से सहयोग एवं नियमों के पालन की अपेक्षा करता है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!