राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने कहा-बाबा साहेब के सदैव ऋणी रहेंगे

लव इंडिया, मुरादाबाद। 6 दिसंबर 2025 को अखिल भारतीय अंबेडकर संघ के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क सिविल लाइन में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने बताया कि बाबा साहेब के पास ज्ञान का भंडार था। इसलिए अमेरिका ने उन्हें ज्ञान के प्रतीक (सिंबल ऑफ नॉलेज) की उपाधि से नवाजा और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यदि बाबा साहेब हमारे देश में पैदा हुए होते तो हम उन्हें सूरज कहते और आगे बताया कि बाबा साहेब ने हमारे देश की जनता को जो संवैधानिक अधिकार दिए हैं जैसे वोट का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार आदि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम बाबा साहेब के सदैव ऋणी रहेंगे। बाबा साहेब नारी के भी मुक्तिदाता है।

कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य हरपाल सिंह बौद्ध मुकेश कुमार गौतम भयंकर सिंह बौद्ध नेतराम सिंह मेघराज सिंह प्रेम सिंह दौलत सिंह जयप्रकाश सिंह गजेंद्र कुमार विमल धीर चंदन सिंह रैदास परमाल सिंह परम सिंह इंद्रजीत बौद्ध ऋषिपाल सिंह रमेश चंद्र महेश गौतम घनश्याम सिंह बौद्ध आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!