Rakshabandhan पर भाई को राखी बांधने बहनें पहुंची Jail, बोलीं- आपके लिए होंगे अपराधी, मेरा तो जग में सबसे प्यारा भाइयां है…

लव इंडिया, मुरादाबाद। मेरा तो जग में सबसे प्यारा भाइयां है…यह कहना है, उन बहनों का जो रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए जिला कारागार पहुंची हैं। मुरादाबाद जिला कारागार में फिलहाल सुबह से बहने लंबी कतार में लगी हुई है और जेल प्रशासन भी नियम अनुसार सभी को भाइयों से मिलवाने के लिए व्यवस्थाएं बनाए है।



मुरादाबाद। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जेल में बंद भाई की कलाई पर राखी बांधने को लगी जिला कारागार के बाहर लगी बहनों की लाइन।


मुरादाबाद। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहन भाई की कलाई पर राखी बंधाती हुई।