Composite School Ganj Gandhi Park के वार्षिकोत्सव पर संगोष्ठी में बच्चों ने किया विशेष भोज


लव इंडिया, मुरादाबाद। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओ में रचनात्मकता के विकास और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा विद्यालयों की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ओर शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सिविल लाइन स्थित नगर क्षेत्र मुरादाबाद के कंपोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क में वार्षिकोत्सव और शारदा संगोष्ठी एवं विशेष भोज का आयोजन किया गया।

शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा सुनीता यादव और प्रधानाध्यापक राहुल शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम किया गया।