विवाहिता के पति- देवर पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मारपीट व मानसिक शोषण के गंभीर आरोप
लव इंडिया, मुरादाबाद । मुरादाबाद की मनकुआ मकसूदपुर निवासी मिनाक्षी पत्नी जयवीर सिंह ने 18 नवंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। पत्र में उन्होंने अपने पति जयवीर सिंह और देवर सोनू के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज की मांग, मारपीट तथा मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कहीं।
शिकायत के मुख्य बिंदु
- विवाह और उत्पीड़न: मिनाक्षी का विवाह 6 अप्रैल 2022 को जयवीर सिंह पुत्र रामकिशोर निवासी अफजलपुर भामपुर पोस्ट सरक्डा खास, मुरादाबाद के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति और देवर द्वारा प्रताड़ना शुरू कर दी गई।
- दहेज की मांग: आरोप है कि पति और परिवार के लोग 15 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया।
- घटना का विवरण: 10 नवंबर 2025 को देवर सोनू ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पति जयवीर ने भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
- पुलिस कार्रवाई की मांग: पीड़िता ने एसएसपी से एफ़आईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
पीड़िता की अपील
“मैं अत्यधिक भयभीत हूं। मेरे पति और देवर लगातार मुझे धमकी दे रहे हैं। मैं न्याय की गुहार लगाती हूं, कृपया मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करें।”
