TMU नर्सिंग में दिलाई टीबी समाप्ति की शपथ

लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कम्युनिटी हैल्थ नर्सिंग विभाग के एचओडी प्रो. रामकुमार गर्ग ने फैकल्टीज़ और बीएससी नर्सिंग के स्टुडेंट्स को टीबी को जड़ से खत्म करने की शपथ दिलाई।

उल्लेखनीय है, यह कार्यक्रम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू किए गए 100 दिनी टीबी उन्मूलन अभियान के क्रम में किया गया। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में यह शपथ ली गई।

कम्युनिटी हैल्थ नर्सिंग विभाग के एचओडी प्रो. रामकुमार गर्ग ने टीबी के कारणों, लक्षणों, रोकथाम रणनीतियों और सरकारी पहलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नर्सिंग स्टुडेंट्स से टीबी के प्रति जागरूकता, प्रारंभिक पहचान और उपचार के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

नर्सिंग कॉलेज के स्मार्ट क्लासरूम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रो. एम. जसलीन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कार्यक्रम में डॉ. आयुष मलिक, मो. यासिर जावेद, श्री विनोद कुमार आदि के संग-संग नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!