Prayagraj Maha Kumbh: ट्रैफिक जाम पर CM Yogi सख्त, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 16 तक बंद, आज और कल मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित

महाकुंभ के बाद ट्रैफिक जाम पर सख्त हुए सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के बाद अयोध्या और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं के भारी जाम में फंसने का संज्ञान लिया है। शुक्रवार को समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में उतरकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में भीषण जाम लग गया था। अयोध्या में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने से हालात गंभीर हो गए। सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर 25 किमी लंबा जाम लग गया।सीएम योगी ने साफ कहा कि यदि आगे कहीं भी जाम की स्थिति बनी तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। इससे पहले भी उनके निर्देश पर अधिकारियों ने कार्रवाई की थी, जिससे यातायात सुचारु हुआ था।

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद, श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते निर्णय


महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश पर रोक रहेगी, हालांकि उतरने वाले यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति होगी। पहले इसे 14 फरवरी तक बंद किया गया था, लेकिन भीड़ को देखते हुए अवधि बढ़ा दी गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की सलाह दी है, जहां से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

आज और कल मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित


संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अनुमान से अधिक पहुंच रही है। त्रिजटा स्नान पर्व पर प्रयागराज समेत अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग मेले में उमड़े। हालांकि, संगम तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए सड़क पर तैनात रहे। शनिवार और रविवार को भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि पासधारी वाहनों को भी निकटतम पार्किंग में डायवर्ट किया जाएगा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!