CL Gupta World School: इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में SV Public School के बच्चों ने कई पदक जीते

लव इंडिया, मुरादाबाद। एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर के विद्यार्थियों ने सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में, शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए।

अंडर-13 वर्ग में हमारे छात्रों ने कड़ी मेहनत व शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक ब्रॉन्ज मेडल आदित्य, कुशाग्र, सार्थक, ओम, अंश, रूद्र, कुशाग्र चौहान, सक्षम, उत्तम ने जीता। वहीं अंडर-15 गर्ल्स वर्ग में बालिकाओं ने बेहतरीन कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक सिल्वर मेडल व वैष्णवी ने हासिल किया।
प्रबंधक व प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की मेहनत , खेल के प्रति उनके समर्पण और प्रशिक्षक कोच अर्चित मित्तल के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। स्कूल प्रबंधक अनुज अग्रवाल की प्रेरणा से चल रही टेबल टेनिस अकादमी के बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रबंधक व प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता और समस्त स्टाफ ने विजेता छात्र-छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एसवी पब्लिक स्कूल आगे भी छात्रों को उनकी प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।